पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी और सांसद सैयद शहाबुद्दीन का निधन

Pahado Ki Goonj

वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पांच बेटियां हैं।

शहाबुद्दीन के दामाद तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसकी वजह से उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उपचार के दौरान शनिवार सुबह करीब पांच बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया। उन्हें शनिवार को दिल्ली में जोहर नमाज के बाद करीब 1.30 बजे तत्फीम किया जाएगा।

Next Post

सुषमा स्वराज ने कंसास गोलीबारी प्रकरण में घायल व्यक्ति की प्रशंसा की

ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्यदूत अनुपम राय ने कल कंसास अस्पताल विविद्यालय में कल गिल्राट और उनके परिजन से मुलाकात की और उन्हें सुषमा का संदेश सौंपा। ‘केएसएचबी टीवी’ ने खबर दी कि राय ने मंत्री और भारत की जनता की तरफ से गिल्राट को बधाई देते हुए कहा, ‘भारत इयान […]

You May Like