पुणे पिच को आईसीसी मैच रैफरी ने खराब रेटिंग दी

Pahado Ki Goonj

आईसीसी ने बयान में कहा कि यह रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दी गई है जिसके पास जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है.

श्रृंखला के पहले मैच में नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हराकर मेजबान के लगातार 19 मैच के अजेय अभियान पर रोक लगाई.

बयान के अनुसार ,”आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के नियम तीन के तहत ब्राड ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंपी जिसमें उन्होंने पिच के स्तर पर चिंता जताई है.”

बीसीसीआई के जवाब की समीक्षा आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस और आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के रंजन मदुगले करेंगे.

यह पहली बार नहीं है जब मैच रैफरी ने भारतीय पिच को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की है.

पुणे की पिच पर गेंद पहले दिन से टर्न हो रही थी लेकिन इस पर खेलना असंभव नहीं था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दोनों पारियों में 250 से अधिक रन बनाने में सफल रहा. भारत हालांकि दोनों पारियों में मिलाकर भी 74 ओवर नहीं खेल पाया.

Next Post

अब आतंकियों की खैर नहीं, पलक झपकते मार गिराएंगे भारतीय सेना के कमांडो

भारतीय सेना द्वारा द्वारा बीते कुछ समय में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए सफलतापूर्वक दो सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। सबसे पहले सेना द्वारा जून 2015 में सेना ने म्यांमार घुसकर उग्रवादियों के ठिकानों को तबाह किया गया। उसके बाद आर्मी ने दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर […]

You May Like