निशानेबाजी विश्वकप : अंकुर को मिला डबल ट्रैप में रजत पदक

Pahado Ki Goonj

भारत के पुरुष निशानेबाज अंकुर मित्तल ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले जा रहे इस विश्व कप में अंकुर ने 74 का स्कोर किया.

अंकुर फाइनल तक शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 30 शॉट में 30 का स्कोर किया था. फाइनल में 20 शॉट में बीच में दोहरी गलती से वह पीछे हो गए और रजत पदक से उन्हें संतोष करना पड़ा.

वहीं जीतू राय और हिना सिद्धू ने मिश्रित टीम 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. यह स्पर्धा विश्व कप में पहली बार आयोजित की जा रही है लेकिन इसमें जीते हुए पदक, टीम के हिस्से में पदकतालिका में नहीं जोड़े जाएंगे.

Next Post

मणिपुर चुनाव: राहुल गांधी के इंफाल दौरे से पहले बम बरामद हुआ

मणिपुर विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की रैली से पहले मंगलवार को यहां एक बम बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि यह बम इंफाल में पूर्वी जिले के खोंगमान बाशिखोंग तुरेल मापाल इलाके की एक रिहाइशी इमारत के मुख्य दरवाजे के पास मंगलवार को […]

You May Like