जेल के डीजी का बयान- शशिकला को नहीं दिया स्पेशल ट्रीटमेंट, जांच के लिए हूं तैयार

Pahado Ki Goonj
बंगलूरू की सेंट्रल जेल के डीजी ने कहा कि जेल में बंद एआईडीएमके चीफ वीके शशिकला को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने जेल अधिकारियों को किचन बनवाने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है।
जेल की सीनियर अधिकारी डी रूपा के आरोपों को निराधार बताते हुए जेल के डीजी एचएन राव ने कहा कि वह सिर्फ कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। मैंने किसी तरह की रिश्वत नहीं ली, जांच के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि अगर रूपा ने जेल में इस तरह की गतिविधियां देखी थी तो उन्हें पहले मुझे बताना चाहिए था न कि झुठे आरोप लगाने चाहिए थे।वहीं रूपा ने कहा कि ‘मैं कुछ दिनों के लिए सरकारी छूट्टी पर थी जब वापस आई तो जेल में कैदियों को दिए जा रहे स्पेशल ट्रीटमेंट को देख हैरान हुई। अगर डीजी जांच के लिए तैयार  है तो जांच जरूर होनी चाहिए।’

गौरतलब है कि रूपा ने अपनी रिपोर्ट में डीजी एचएन राव (कारावास) पर सवाल खड़े किए हैं कि जेल में चल रही इन सभी गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद शशिकला ने अपने लिए विशेष सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है। डीजी पर काम में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है।

रूपा ने पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर विरोध दर्ज कर कहा कि ‘शशिकला को जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए विशेष रसोई दी गई है। इसके लिए दो करोड़ की रिश्वत देने की बात भी कही जा रही है।’

Next Post

UP Board: अब 10वीं के छात्रों को पढ़ाया जाएगा 'GST'

P Board में पढ़ने वाले छात्रों को अब GST(goods and service tax) भी पढ़ाया जाएगा। 10वीं कक्षा के छात्रों की किताबों में इसे शामिल किया गया है। नया पाठ्यक्रम इसी शिक्षा सत्र से जारी कर दिया जाएगा। खबर है कि GST को एक अलग टॉपिक के तौर पर 10वीं के […]

You May Like