चीन की ट्रंप को चेतावनी, व्यापार युद्ध से कुछ हासिल नहीं सिर्फ नुकसान

Pahado Ki Goonj

चीन के वाणिज्य मंत्री चोंग शान ने संसद सत्र के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि चीन व अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध दोनों देशों के हित में नहीं है और इससे नुकसान के अलावा कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

चीन की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि आशंकाएं जताई जा रही हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप चीनी उत्पादों पर शुल्क दर बढाने के अपने चुनावी वादों को पूरा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सहयोग ही ‘सही रास्ता है’ और दोनों देशों को सहयोग बढाने तथा मतभेदों को दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने दोनो देशों के द्विपक्षीय संबंधों में आर्थिक व कारोबारी सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।

Next Post

साइना नेहवाल कोरिया की सुंग जि ह्यून से हारकर आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से बाहर

दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने 17-12 और 9-6 की बढत बना ली थी लेकिन उसे कायम नहीं रख सकी। सुंग ने उसे 54 मिनट तक चले मुकाबले में हराया। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू भी क्वार्टर फाइनल मैच हार गई जिसे दुनिया की नंबर एक […]

You May Like