अक्टूबर से माननीयों और सचिवों को छोड़कर किसी के वेतन में कटौती नहीं होगी

Pahado Ki Goonj

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने कोरोना महामारी में सभी से आर्थिक सहयोग लेने के चलते विधानसभा अध्यक्ष , मुख्यमंत्री,कैविनेट मंत्री,राज्य मंत्री, विधायक ,दर्जा धारियों,सचिवों ,अधिकारीयों,कर्मचारियों का मासिक परिलब्धियों 1दिन की परिलब्धि को दान स्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष में दान स्वरुप दिया गया ।अब मासिक परिलब्धियों में

कोविड-19 महामारी के चलते राज्य के हित में प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों एंव शासन में अधिकारियों, को छोड़कर राज्य में अधिकारियों,कर्मचारियों की एक दिन की कटौती नहीं करने का निर्णय उत्तराखंड सरकार ने लिया है।अल्प मानदेय लेने वाले कर्मचारी को काफी राहत इस महंगाई में मिलेगी।

उन पर अब महामारी के दौर में कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 1 अक्टूबर 2020से माननीयों और सचिवों को छोड़कर किसी के मासिक परिलब्धियों कटौती नहीं होगी।इस आसाय का शासन आदेश सचिव वित्त अमित नेगी ने आज जारी किया जिससे सरकार की ओर से बड़ी राहत लाकडॉन के बाद त्यौहार सीजन में मिलेगी। इस महामारी में कर्मचारियों को दृढ़ इच्छा शक्ति से कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सभी को आदेश पूर्व में सार्वजनिक मंचों दिया गया है।उत्तराखंड में ज्ञान, ऊर्जा का सदुपयोग कर्म करने की इच्छा से पूर्ण करने के सभी को काम करने की आवश्यकता है।

Next Post

गौचर में ट्रक अनियंत्रित होने से कन्डक्टर,ड्राइवर घायल कंडक्टर बद्री को हायर सेंटर श्रीनगर रिफर किया गया

गौचर (चमोली)। सुनील कुमार सिंह,बदरीनाथ हाइवे पर गौचर की ग्रीफ चैक के पास रविवार की आधी रात के समय कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे उसने दो दुकान, एक मोटर साइकिल समेत दो विद्युत पोलों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उसमें सवार परिचालक […]

You May Like