स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी की घोषणा । विश्वजीत नेगी बने अध्यक्ष ,सुनील थपलियाल बने उपाध्यक्ष ।

Pahado Ki Goonj

स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी की घोषणा ।विश्वजीत नेगी बने अध्यक्ष ,सुनील थपलियाल बने उपाध्यक्ष ।

देहरादून ।
देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस मे स्टेट प्रेस क्लब उतराखंड का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ, मुख्य चुनाव अधिकारी अजय ढोडियाल तथा सहायक चुनाव अधिकारी शिव शंकर कुशवाह ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कि ।
सर्वसम्मति से विश्वजीत नेगी को दोबारा अध्यक्ष चुना गया, महामंत्री पद पर चंद्रशेखर जोशी के नाम पर सदन ने सर्वसम्मति जताई, प्रदेश उपाध्यक्ष गढ़वाल से सुनील थपलियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष (कुमाऊं) से राजकुमार फुटेला जी के नाम सदन ने सर्वसम्मति जताई, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कुमायु मंडल से राज कुमार फुटेला सर्व सम्मति से चुने गए, प्रदेश उपाध्यक्ष देहरादून से बसंत निगम को सदन ने सर्वसम्मति से चुना, प्रदेश सचिव गढ़वाल से देवेंद्र दुमोका एडवोकेट को सर्वसम्मति से सदन ने चुना, प्रदेश सचिव गढ़वाल से नरेश भट्ट प्रदेश सचिव कुमाऊँ से संजय रावत प्रदेश सचिव कुमाऊँ से कंचन वर्मा, प्रदेश सचिव देहरादून से मैडम सुलोचना पयाल, तथा
कोषाध्यक्ष पद पर हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश पांडे सर्वसम्मति से चुने गए, विशेष सचिव दिनेश चंद्र शास्त्री जी, संप्रेक्षक सुरेंद्र अग्रवाल सम्मति से सदन ने चुना,
सदन ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार अजय ढोडियाल को विशेष प्रेस क्लब उत्तराखंड का संरक्षक घोषित किया, ।स्टेट प्रेस क्लब उतराखंड की कार्यकारिणी सदस्यों में प्रत्येक जनपद से वरिष्ठ पत्रकार चुने गए, जिसमे उत्तरकाशी से द्वारिका प्रसाद सेमवाल, टिहरी जनपद शशि भूषण भट्ट ,रुद्रप्रयाग से रोहित डिमरी रुद्रपुर से सुरेंद्र गुप्ता नैनीताल से योगेश शर्मा देहरादून से बॉबी शर्मा बागेश्वर से रमेश पांडे कृषक हरिद्वार से सनक शर्मा अल्मोड़ा से अशोक पांडे चंपावत से विनय शर्मा चमोली से कांति भट्ट पौड़ी से गणेश कुकसाल चुने गए
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर विश्वजीत नेगी ने समस्त पत्रकार जगत का आभार व्यक्त किया,

Next Post

उत्तरकाशी में अवैध नशा कारोबारी की धरपक्कड लगातार जारी । 24.61 ग्राम स्मैक के साथ एक मुख्य स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार ।

*उत्तरकाशी में अवैध नशा कारोबारी की धरपक्कड लगातार जारी । 24.61 ग्राम स्मैक के साथ 01 मुख्य स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार । उत्तरकाशी । ब्यूरो Drugs Free Devbhoomi-2025 के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है। जनपद के युवा एवं तेजतर्रार *पुलिस […]

You May Like