उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ।

Pahado Ki Goonj

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ।

उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा आज 07.09.2023 को पुलिस लाईन ज्ञानसू भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा 2023 के दूसरे चरण के दृष्टिगत सभी को सुगम, सुरक्षित एवं सरल यात्रा यात्रा के निर्देश दिये गये। यात्रा के दौरान भूस्खलन/डेंजर प्वाइन्टस पर सतर्कता बरतते हुये अतरिक्त सावधानी बरतने एवं डेंजर/भूस्खलन जोन सभी जवानों को हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत ईनामी/वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी करते हुए टीम नियुक्त कर दबिश देने व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सभी को अवैध नशे के खिलाफ सक्रियता बढ़ाकर लगातार कार्यवाही करने के साथ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये।
सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा विगत माह में नशा, साइबर,आपदा-प्रबन्धन, चारधाम यात्रा, अपराध, कानून व शान्ति व्यवस्था में *उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*पिछले माह गंगनानी में भावनगर, गुजरात के तीर्थयात्रियों के बस दुर्घटना के समय त्वरित सहायता(गुड सेमरिटन) व चिन्यालीसौड क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद करने पर 05 स्थानीय लोगों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।*

1- रमेश नेगी(गंगनानी, भटवाटी)- गुड सेमेरिटन
2- मनवीर रावत(गंगनानी, भटवाडी)- गुड सेमेरिटन
3- अनूप रावत( गंगनानी, भटवाडी)- गुड सेमेरिटन
4- नवीन कुमार, बेलडोगी लम्बगांव टिहरी गढवाल(मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद)
5- आनन्द सिंह, गंवाणा धनारी उत्तरकाशी(मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद)

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों,सम्मन,वारण्ट व अहकामातों के निस्तारण के साथ CM पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ रहे वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराध गोष्ठी में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों* द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

Next Post

विधायक निधि योजना के तहत लगाए गए केएसबी सबमर्सिबल पंप सेट जानिए आज के समाचार q

कोटद्वार। कोटद्वार  में विधायक निधि योजना के तहत अपने सबमर्सिबल पंप सेट स्थापित किए। हाल ही में कोटद्वार की विधायक रितु खंडूरी भूषण ने माना कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति एक बड़ी समस्या है। जल आपूर्ति के मुद्दे के लिए उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान से […]

You May Like