Under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Sonika, a meeting was organized with officials of the Army and Revenue Department in Rishiparna Auditorium regarding the demarcation of Army land in the district and implementation of various development schemes under the cantonment area and operation of government works and various proposals by the Army and Administration. Went

Pahado Ki Goonj

देहरादून , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनपद में सेना की भूमि के सीमांकन एवं कैन्टोमैंट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासकीय कार्यों के संचालन तथा सेना एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रस्ताव के सम्बन्ध में सेना एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सेना द्वारा उनको आवंटित भूमि के सीमांकन की मांग पर जिलाधिकारी ने सेना के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए अभिलेखीय जांच एवं मौके पर स्थिति का मुआवना कर कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को दिए। छावनी क्षेत्रों के आसपास सेना की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण चिन्हित करते हुए भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सेना के सीएसडी डिपो को शहर से शिफ्ट करने तथा सीएसडी डिपो हेतु अनंयत्र स्थान चिन्हित करने, जामुन वाला पुल बनाये जाने हेतु सेना की एनओसी, विलासपुर काडली घंघोड़ा में पेयजललाईन निर्माण तथा सैन्य हैलीपैड के उपयोग आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेना एवं प्रशासन के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई तथा जिन मुद्दो पर निर्णय शासन स्तर पर होना है पर शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर कर्नल अनुराग शर्मा, कर्नल एस.एस राठौर, कर्नल देवीपाल, कर्नल मैथ्यु थॉमस, कर्नल एम अरूण कार्तिक, डीईओ देहरादून सर्कल विवेक सिंह, ले0 कर्नल हरीश सिंह, ले0 कर्नल मनीष श्रीवास्तव, मेजर प्रदीप कुमार भुवन, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार (आईएएस), नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, सीईओ कैन्टोमेंट बार्ड अभिनव सिंह उपस्थित रहे तथा तहसीलदार ऋषिकेश वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
आगे पढ़ें 

देहरादून , मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान द्वारा आज विकासभवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अन्तर्गत जनपद में जनसंख्या श्रेणी के स्व-मूल्यांकन एवं सहकर्मी सत्यापन के आधार पर चयनित श्रेष्ठ 12 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अधिकारी कर्मचारियों को स्वचछता की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत इस वर्ष की मुख्य थीम ‘‘ कचरा मुक्त भारत’’ को लेकर विगत 02 नवम्बर 2022 से कार्यक्रम गतिमान है जो 02 अक्टूबर 2023 तक संचालित होंगे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने कहा कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करनी वाली 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो को अवार्ड दिया गया। उनके कहा कि इससे अन्य ग्राम पंचायतें भी अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित होंगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करेंगी। उन्होंने कहा जनपद में स्वजल भी विभाग की टीम प्रयास कर रही है, तथा समय पर ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है तथा विकासखण्डों में कूड़ा उठान हेतु वाहन दिए गए है। उन्होंने अपेक्षा की है आगे भी अच्छा कार्य होगा। इन ग्राम पंचायतों की तर्ज पर अन्य ग्राम पंचायतें भी अच्छा कार्य करने को प्रेरित होंगी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रायगी, रतन सिंह चौहान, ग्राम प्रधान सुजऊ सुनिता जोशी (चकराता), ग्राम प्रधान चिटटाड़ सुरमा देवी, ग्राम प्रधान झूसो बाकरौ अनिल तोमर (कालसी), ग्राम प्रधान डाकपत्थर मंजू मोघा, ग्राम प्रधान अंबाड़ी माधुरी (विकासनगर), ग्राम प्रधान खदरी खड़कमाफ संगीता, ग्राम प्रधान रानीपोखरी ग्रान्ट सुधीर रतूड़ी, ग्राम प्रधान बड़कोट सरिता (डोईवाला), ग्राम प्रधान तिलवाड़ी पूर्णिमा नेगी, ग्राम प्रधान भगवानपुर जुलौ दीपक जोश्ी, ग्राम प्रधान रामपुर भाववाला रमा थापा को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधि0अभि पेयजल निगम कंचन रावत, एडीओ राकेश शर्मा,मनोज कुमार, अनिल कुमार, विशाल तोमर, प्रमेश रावत, मनोज चौहान, स्वजल की समस्त टीम एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें 
देहरादून , सहायक पोस्ट मास्टर जनरल, कार्यालय चीप पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमण्डल ने अवगत कराया है कि  माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 10ः30 बजे विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन एवं पूरे भारतवर्ष में विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से चयनित 51000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में चयनित को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. साथ ही माननीय प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्तों से सीधे संवाद भी करेंगे।
इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में कार्यक्रम का आयोजन सर्वे प्रेक्षागृह (ओडिटोरियम), भारतीय सर्वेक्षण विभाग, हाथीबडकला, देहरादून में किया जाना है। इस कार्यक्रम में माननीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार कृष्ण पाल जी विशिष्ट अतिथि नामित हैं तथा कार्यक्रम में स्थानीय सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहेंगे।
आगे पढ़ें 
देहरादून , डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा गठित टीमें एवं जिला स्तरीय अधिकारी अपने-2 वार्डों में कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण करते हुए लार्वा के नष्ट करने के साथ ही लापरवाही करने वाले पर अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की जा रही है। वार्ड नम्बर 94 में अभियान के दौरान सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों, जिला मलेरिया अधिकारी एवं डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल के द्वारा संयुक्त रूप से लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम द्वारा लार्वा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान एवं भवन स्वामियों सहित कुल 09 चालान करते हुए कुल रू0 5100 का अर्थदण्ड वसूला गया। जबकि शहर के वार्डों में अन्य टीमों द्वारा अपने-2 सम्बन्धित क्षेत्रों में सक्रियता से डेंगू नियंत्रण अभियान चलाते हुए लोगों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करते हुए लापरवाही बरतने वालों अर्थदण्ड की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही टीम द्वारा लार्वा मिलने अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही चेतावनी दी गई है प्रतिष्ठानों/घरों में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जागरूकता अभियान में जहां जनमानस का सहयोग देखने को मिला टीम द्वारा 6 नम्बर पुलिया में स्थापित सब्जी मण्डी मे सब्जी विक्रेता एवं अन्य दुकानदारों को एकत्रित अपने प्रतिष्ठान परिसर पर पानी को तत्काल निष्प्रोज्य करने को कहा साथ ही चेतावनी दी कि यदि निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक, त्रिपाल, बर्तन आदि में रूके हुए पानी में लार्वा पाया जाता है तो भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। टीम द्वारा डेंगू से जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित कराई गई। अभियान के दौरान मछली विक्रेता के थर्माकोल पेटी में लार्वा पाये जाने पर 500 का नकद चालान किया गया। वहीं सब्जी विक्रेता के स्टोर पर फल के कैरेट में लावा पाए जाने पर 1 हजार का चालान किया गया। इसी प्रकार डेरी फार्म में पशु के लिए रखे हुए पानी में लार्वा पाये जाने पर 500 का नकद चालान किया गया किया। जबकि घर में मिट्टी के बर्तन में लार्वा पाए जाने पर 500 का चालान कियाय गया। जोगीवाला में दूध ढेरी में रखे हुए कूलर में लार्वा पाए जाने पर 500 का चालान किया गया। नर्सरी में निरीक्षण के दौरान टंकी में लार्वा पाए जाने पर 1 हजार का चालान किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन एवं वर्कशॉप में टायर पर रूके हुए पानी में लार्वा होने पर 500 का चालान किया गया। निरीक्षण दौरान अन्य घरों में लार्वा होने के संदेह पर चेतावनी दी गई कि लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा डेंगू पर नियंत्रण हेतु टीमों का सघन अभियान चलाने तथा प्रत्येक नागरिक से अपने घरों में साफ-सफाई रखने तथा पानी इकठ्ठा न होने देेने तथा टीमों को सहयोग करने की अपेक्षा की है ताकि डेंगू नियंत्रित पाया जा सके। जनमानस के सहयोग से डेंगू के लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा, आशा प्रभा थापा, पुष्पा जोशी, शोभा यादव, सैनट्री निरीक्षक महीपाल, सैनेट्री सुपर वाईजर अनंत विभोर आदि उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें 
देहरादून ,माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में जनपद देहरादून के विभागों के सहयोग एवं समन्वय से वरिष्ठ नागरिकों सह जागरुकता अभियान (Awareness Drive for Senior आयोजित किया जा रहा है, जिसके ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के मेडिकल चैकअप आदि हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है, अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की पहचान आवश्यकतानुसार उनकी मदद के उपाय तथा पुलिस विभाग द्वारा उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा की जानी है। इसके अतिरिक्त माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश के अनुपालन में अनुपालन में नालसा (आदिवासी अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन) योजना 2015 के तहत जनपद देहरादून में आदिवासी समुदाय को विधिक सेवा मेडीकल / स्वास्थ्य तथा सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है।

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं मा० जिला न्यायाधीश / मा० अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार जनपद देहरादून के राजकीय आश्रम पद्यती विद्यालय हरिपुर कालसी, देहरादून में विधिक साक्षरता जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में मा० वरिष्ठ सिविल जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के हित की सरकारी योजनाएँ, बालकों से संबंधित विधि, आदिवासी समुदाय से संबंधित योजनाए, वन कानून आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। सहायक समाज कल्याण अधिकारी आकाश दीप द्वारा वरिष्ठ नागरिकों अन्य हेतु सरकार की पेंशन योजनाओं, आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी दी राजस्व विभाग के राजस्व कानूनगों द्वारा राजस्व विभाग से बनने वाले प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी 

मनीष तीवारी द्वारा वाहन चलाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों, यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के संबंध में जानकारी दी गई। टीम द्वारा उपस्थित बच्चों एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं दवाईयां वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग के हरीश पैन्यूली द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। में छात्र छात्राओं को नालसा द्वारा संचालित कानूनी सेवा प्राधिकरणों के से आपदा शिविर में छात्र छात्राओं को नालसा द्वारा संचालित कानूनी सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाओं के लिए योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी सड़क सुरक्षा / यातायात नियम, पोक्सो अधिनियम, अपराध इत्यादि विषय पर जानकरी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम में आयोजित कराई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य अन्य अध्यापकगण डा. प्रदीप, डा. उषा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुमारी शिवानी, त्रिलोचन जोशी आदि अधिकारी / भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सरल कानूनी ज्ञान माला की पुस्तकें भी वितरित की।

 

 

Next Post

Chief Minister Dhami participated in the swearing in ceremony of Mrs. Parvati Das, the candidate elected from Bageshwar Assembly in the Assembly.

मुख्यमंत्री  धामी ने  विधानसभा में बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया LIVE: देहरादून में श्रीमती पार्वती दास, मा. विधायक, बागेश्वर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम* आगे पढ़ें मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा में बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती […]

You May Like