युवती के मौत के मामले में तनाव की हालत

Pahado Ki Goonj

.देहरादून। जिले के डोईवाला क्षेत्र में युवती की मौत के मामले में तनाव की स्थिति है। जिसे देखते हुए हर्रावाला पुलिस चौकी में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मृतक युवती के घर पर स्घ्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा। ये लोग युवती की मौत के जिम्घ्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।युवती की मौत हुए आज तीसरा दिन है और स्घ्वजन शव का अंतिम संस्घ्कार करवाने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। उसके बाद ही अंतिम संस्घ्कार किया जाएगा।हरिद्वार क्षेत्र से विधायक मोहम्मद शहजाद के अलावा सैकड़ों की संख्या में बसपा औरर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे हैं। वहीं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण के आने की भी चर्चा।
वहीं हरिद्वार से आ रहे समर्थकों को लालतप्पड़ पुलिस चौकी के समक्ष रोक दिया है। लालतप्पड़ पर लगभग 40 गाड़ियां रोकी गई हैं। जिसमें 200 के लगभग कार्यकर्ता मौजूद हैं।बता दें कि पिटाई के बाद युवती कई दिनों से बीमार चल रही थी। इस दौरान अस्घ्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके स्घ्वजन व अन्घ्य लोगा आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।दरअसल युवती के साथ दिसंबर 2021 और अप्रैल 2022 में मारपीट का मामला सामने आया था। स्घ्वजनों का आरोप है कि तभी से उक्घ्त युवती बीमार रहती थी। कई अस्घ्पतालों में उसका उपचार भी कराया गया। युवती की मौत बीमारी से ही हुई है। वहीं डॉक्घ्टरों का कहना है कि युवती की सांस नली में बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है।

Next Post

एसटीएफ ने लखनऊ कनेक्शन की एक ओर कड़ी को भी दबोच लिया

देहरादून। एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और को गिरफ्तार किया। इस मामले में अभी तक एसटीएफ ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लखनऊ कनेक्शन की […]

You May Like