मूल निवास और भू-कानून को लेकर टिहरी में निकाली स्वाभिमान रैली

Pahado Ki Goonj

टिहरी। रविवार को मूल निवास और  भूकानून लागू करने की मांग को लेकर   नई टिहरी में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। रैली में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी सहित कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी रैली में शिरकत की। रैली सुमन पार्क से कृष्णा चैक होते हुए बौराड़ी तक निकाली गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे।
इस मौके पर मूल निवास-भूकानून समन्यव समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य निर्माण के 23 साल बाद भी सरकारों ने जनता के साथ कुठाराकहा कि मूल निवास और सशक्त भू-कानून राज्य के अस्तित्व को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। राज्य के युवाओं के सुरक्षित भविष्य और जमीन की खरीद फरोख्त रोकने के लिए दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए आमजन को भी आगे आना चाहिए।घात किया है। अब राज्य की जनता को इस लड़ाई को लड़ने क लिए फिर से सड़कों पर आने की जरूरत है।

आगे पढ़ें

प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिया: संयोजक 

प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिया जाने  के लिए  शुभकामनायें  आदि जगत  गुरु ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराdज ने आयोजक संस्था उत्तराखंड वैव पोर्टल एसोसिएशन को अपने 3 जनवरी 2024 को भेजे गये पत्र में दी है|देश के महान संत धर्म गुरु की कृपा से मुकदमा जितने में सफलता प्राप्त कर श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार  समय पर बना  पाए है!  उनके की कृपा से दि 6 जनवरी 2024  को हरिद्वार  राम लीला मैदान स्थित भवन में सम्पपन हुए  प्रेस  महा कुम्भ   में लिए गए निर्णय को प्रत्येक राज्य के पत्रकार साथियो को मिल क़र आगे बढ़ेंगे और राज्यों के सांसदों की संस्तुति देने के लिए आग्रह करने जा रहे! I

आगे पढ़ें

काली हल्दी का उत्पादन क़र जंगली जानवरों से बचा जा सकता है

आगे पढ़ें 

 मुख्यमंत्री अपनी 2021 की घोषणा पूरी कीजियेगा 

प्रदेश में  होमगार्ड के जवानो को 300 दिन रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री ने 2021 घोषणा की थी जो अभी तक लागू होने गतिमान है स्थनीय लोगो को रोजगार के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा, ला और ऑर्डर बनाये रखने में भागीदारी बनाये रखने के लिए मुख्य मंत्री  से 77 करते हुए पत्र लिखा 

Next Post

रवांई घाटी का सुप्रसिद्ध गंगानी बसंत मेला (कुंड की जातर )।

रवांई घाटी का सुप्रसिद्ध गंगानी बसंत मेला (कुंड की जातर )। उत्तरकाशी / बडकोट । (मदन पैन्यूली) उत्तरकाशी जनपद की रवाई घाटी अपनी पौराणिक मेलो त्योहार रीति रिवाज को आज भी समेटे हुए हैं । इन्हीं मेलों में यहां का एक सुप्रसिद्ध मेला है गंगानी बसंत मेला (कुंड की जातर […]

You May Like