उत्तरकाशी – अवैध चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी – अवैध चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी । ब्यूरो ।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है। जनपद में अवैध नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने एवं युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए वह लगातार सक्रिय हैं।
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्धों की धर-पकड हेतु संघन चैकिंग अभियान चलाते हुये पुलिस द्वारा *कोतवाली उत्तरकाशी एवं मनेरी* क्षेत्र से चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी व अजय सिंह प्रभारी निरीक्षक मनेरी* के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी/ कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा *गत रात्रि को मनेरी एवं आज 19.01.2023 को कोतवाली उत्तरकाशी* के थानाक्षेत्र में संदिग्धों की कड़ी निगरानी कर सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान *कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र के कचडु देवता मन्दिर के पास से एक चालक राजकुमार सहित कुल 02 व्यक्ति राजकुमार एवं सुनील कुमार को वाहन संख्या DL9CAQ-8212 मारुति ओमिनी से क्रमशः 700 ग्राम एवं 435 ग्राम कुल 1.135 किग्रा0 अवैध चरस का परिवहन करते हुये एवं मनरी क्षेत्र के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के नलुणा पुल के पास से कबूल चन्द नामक व्यक्ति को 930 ग्राम अवैध चरस (दोनो की कुल मात्रा 2.065 किग्रा0) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी एवं कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तगणों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजकुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी म0न0 1253/01 पाना पपोसिया नरेला दिल्ली(वाहन चालक)
2-राजमकुमार पुत्र प्रेमदर्शन निवासी म0नं0 1590 पाना मोहम्मदपुर नरेला दिल्ली
3-सुनील कुमार पुत्र जयकिशन निवासी म0न0 443 पाना उद्धान मुरपुर नरेला उ0प0 दिल्ली
4-कबूल चन्द पुत्र स्व0 श्री कर्णचन्द निवासी ग्राम क्यारी पो0 जिब्या, थाना धरासू उम्र-45 वर्ष।

*बरामद माल-* 1.135 किग्रा0 एवं 930 ग्राम (कुल 2.065 किग्रा0) अवैध चरस, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब- 6,00000 रु0/

*पुलिस टीम में
1-श्री दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कतवाली उत्तरकाशी
2-श्री अशोक कुमार- प्रभारी एस0ओ0जी उत्तरकाशी
3-उ0नि0 प्रकाश राणा- चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
4-व0उ0नि0 उमेश नेगी-कोतवाली मनेरी
5-कानि0 दिनेश तोमर-कोतवाली मनेरी
6-कानि0 सुनील नौटियाल-कोतवाली मनेरी
7-हे0कानि0 चन्द्रमोहन-कोतवाली उत्तरकाशी
8-कानि0 रंजीत कुमार-कोतवाली उत्तरकाशी
9-कानि0 अरविंद असवाल-कोतवाली उत्तरकाशी
10-कानि0 धनपाल-कोतवाली उत्तरकाशी
11-एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी टीम

 

Next Post

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश ।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश । उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली । जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम […]

You May Like