गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश ।

Pahado Ki Goonj

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश ।

उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली ।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल सम्पादन को लेकर पुलिस, होमगार्ड,जिला सैनिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका, खेल,सूचना विभाग एवम पीआरडी सहित संबंधित विभागों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 09ः30 बजे समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थानों में झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। साथ ही पुलिस लाइन ज्ञानसू में गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाय। इस हेतु स्कूली छात्राओं को भी शामिल किया जाय। जिलाधिकारी ने नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्रांर्गत प्रमुख चौराहों एवं शहीद स्मारक आदि सार्वजनिक स्थानों पर स्वछता अभियान चलाया जाय। तथा प्रमुख चौराहों को प्रकाशमान किया जाय। साथ ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 जनवरी एवं 26 जनवरी, 2023 को सायं 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक समस्त सरकारी भवनों, इमारतों व शहर के मुख्य चैराहों को एल.ई.डी. से प्रकाशमान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सूचना विभाग को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी सांय 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक तथा अगले दिन 26 जनवरी को प्रातः 06ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक सार्वजनिक/प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति एवं देशप्रेम गीतों का प्रसारण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालयों को बेहतर स्वच्छता अभियान चलाए। उत्कृष्ट स्वच्छ कार्यलय को गणतंत्र दिवस पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणीनुसार सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चिन्द्रिया लाल को उनकी सुविधानुसार सम्मानित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह, सीओ पुलिस अनुज कुमार,आपदा प्रबंधक अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला विकास अधिकारी के०के०पंत,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी एवम सैनिक कल्याण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह से की भेंट

देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह से भेंट की। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी दी, तथा आपदा राहत हेतु केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री […]

You May Like