संघ प्रमुख मोहन भागवत प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण कार्यक्रम हुए शामिल

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। आरएसएस चीफ मोहन भागवत एक महीने में दूसरी बार उत्तराखंड दौर पर पहुंचे हैं। संघ प्रमुख बुधवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां संघ और कृष्णा निवास एवं पूर्णानंद आश्रम के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मोहन भागवत यहां संन्यास रोड स्थित श्रीकृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम में आयोजित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं गुरुत्रय मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए हैं।
आरएसएस का एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर रायवाला के आरोवैली आश्रम में आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए भी मोहन भागवत आए हुए थे। आरएसएस के चिंतन शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया था। कार्यक्रम में आरएसएस चीफ संघ के पदाधिकारियों से सिलसिलेवार मिले थे। जिसमें भावी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं रायवाला स्थित आरोवैली आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पांच दिवसीय चिंतन शिविर में सरसंघ चालक मोहन भागवत ने महर्षि अरविंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया था। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनियाभर में महर्षि अरविंद का योग और दर्शन में महत्वपूर्ण स्थान रहा। हिंदुत्व के दर्शन को योग के माध्यम से विश्व पटल पर पहचान दिलाने में महर्षि अरविंद ने अहम भूमिका निभाई है, जिसे अब योगाचार्य आगे बढ़ा रहे हैं।

Next Post

हिन्दू धर्म के अभ्युत्थान और बद्रीनाथ ,ज्योतिर्मठ क्षेत्र के मंगल के लिए सहस्र कन्या पूजन किया गया

  हिन्दू धर्म के अभ्युत्थान और बद्रीनाथ , ज्योतिर्मठ क्षेत्र के मंगल के लिए सहस्र कन्या पूजन किया गया असंख्य चूडियों से देवी का अद्भुत और ऐतिहासिक श्रृंगार किया गया ज्योतिर्मठ, बदरिकाश्रम, हिमालय 12 अप्रैल 2022 भारतीय संस्कृति में इस बात को बडी दृढता से सर्वत्र कही गई है कि […]

You May Like