पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

पुलिस को चकमा दे कर फरार आरोपी को पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी ।

न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ढूंढने में पुलिस को दो दिन तक पसीना बहाना पड़ा। कोतवाली पुलिस बीते 29 अगस्त को उत्तरकाशी लेख इन्द्रा कॉलोनी निवासी शहजाद अंसारी पुत्र सलीम अंसारी को कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तारी के बाद बीते बुधवार को न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट भटवाड़ी के समक्ष पेशी के लिए पेशी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस को धक्का देकर हाथ छुड़ाया और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को सभी थानों को अलर्ट कर चेकिंग के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर तलाशी की और गुरुवार को मनेरा स्थित शिवम होटल से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेशी के दौरान भागने के बाद रातभर झाड़ियों में छुपा रहा तथा अगले दिन यहां से भागने की फिराक में था। पुलिस से बचने लेख लिए वह कुछ देर चाय पीने के लिए मनेरा स्थित होटल में रुका। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Next Post

आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर,इलाके बाद से ऊपर उठकर विकास करें

  आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी धामी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर अनपुरक बजट को मिली मंजूरी मानसून सत्र में करीब 11,100 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट होगा पेश कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु राजकीय कर्मचारियों की तरह दैनिक वेतन कर्मी महिलाओं को […]

You May Like