सांसद तालुकेदार संजय सेठ ने मौरावा व गोद लिए गांव के जरूरत मंदो को बांटी राहत समाग्री ।

Pahado Ki Goonj

 सांसद  तालुकेदार संजय सेठ ने मौरावा व गोद लिए गांव के जरूरत मंदो को राहत समाग्री बांटी ।

 

 उन्नाव  ,पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं पोर्टल के लिए विशेष रिपोर्ट

 

 । कोरोना वायरस से उत्पन्न आपात स्थिति में राज्यसभा सभा सांसद व तालुकेदार संजय सेठ ने अपनी जन्मभूमि मौरावां पहुंच गरीबों को राशन वितरण किया और लोगों से अपील कि घर पर रहें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें बिना आवश्यक घर के बाहर न निकले सोशल-डिस्टेंसिंग ही इस वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है। 

   बताते चलें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के  राज्यसभा सांसद व तालुकेदार गरीबों के मसीहा संजय  सेठ अपनी जन्मभूमि मौरावां में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न आपात स्थिति में लगभग 200 जरूरतमंद परिवार  के घर – घर पहुंच कर राहत सामग्री बांटी ।और लोगों से अपील किया कि घर पर रहें,स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें क्योंकि इस वैश्विक महामारी कोरोना का अभी तक कोई कारगर वैक्सीन  व दवा नहीं बनी है इसका बचाव केवल सोशल डिस्टेंसिंग ही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस समय मेरा उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर बीना भेदभाव के चाहे जिस धर्म का हो । केवल गरीबों की मदद करना है , ।इस समय गरीब, असहाय किसान , मजदूर, विकलांग की मदद की मदद की जाए। नर सेवा ही नारायण सेवा  है। वहीं उन्होंने अपने द्वारा गोद लिए गए 2 गांव दरेहटा और कोड़रा  के जरूरतमंदों को भी  राहत सामग्री वितरण किया। और कहा कि मेरे द्वारा इस तरह की हर संभव मदद आगे भी जारी रहेगी इस मौके पर योगेंद्र सेठ उनके उनके पुत्र कुनाल सेठ ,निजी सहायक अनूप पांडे,  स्वतंत्र मिश्र, सभासद प्रतिनिधि सनी सेठ ,मंडल महामंत्री भाजपा मदन चौरसिया, राजू शुक्ला ,शिवम पांडे, उमेश सिंह, सुनील सभासद, महेंद्र सिंह,विवेक सोनी, कुलदीप अवस्थी,बदरुज्ज्मा खान,संतोष शुक्ला ,प्रदीप चौरसिया , मनी सेठ, सादिक अली,सुखदेव सैनी , पंकज लोधी,अलीमाम, मोहित त्रिवेदी ,कोनू सिंह  छोटू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

गुड न्यूज-जब मित्र नहीं पुत्र बनकर बुज़ुर्ग दंपति के घर पहुँचे पुलिस के जवान

*जनपद चमोली पुलिस* https://www.facebook.com/618840728314078/posts/1414614732070003/ *जब मित्र नहीं पुत्र बनकर बुज़ुर्ग दंपति के घर पहुँचे पुलिस के जवान।* चमोलीगढ़वाल,जब मुखिया ठीक हो तो सन्देश भी सही जाता है और सिस्टम अपने आप सही दिशा में सोच रखते हुए कार्य करने लगते हैं।उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल रतूड़ीअपनी मानवीय संवेदना की छवि  […]

You May Like