हमारे अजर अमर भगवान श्री हनुमानजी की जय शेयर किजयेगा – जीतमणि पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

।। कलयुग के देवता अजर अमर श्री हनुमानजी महाराज की जय।


सभी से विनम्र प्राथना है कि पुरा पढे और सभी हनुमानजी महाराज से प्रार्थना करे। 27 अप्रैल मंगलवार को हनुमानजी महाराज का जन्म दिन है। पूर्णिमा भी है और मंगलवार भी हनुमानजी महाराज अष्ट सिद्धी के दाता है। असम्भव को सम्भव बनाने वाले देव है। लेकिन हनुमानजी महाराज को श्राप मिला हुआ है गुरुकुल में कि तुम तुम्हारी शक्तियों को भुल जाओगे। जब तक कोई याद नही दिलाएगा। तो बहुत सुनहरा मौका है 27 अप्रैल को। सारी मानव जाति का बेहाल है।
।।। आओ सब मिलकर कलयुग के देव श्री हनुमानजी महाराज को उनकी शक्ति याद दिलाऐ। और मानव जाति के अच्छे के लिए अपना योगदान करे। 27 अप्रैल मंगलवार को शाम 8 बजे से हनुमान चालीसा के पाठ हम सभी को अपने घरों में करना है। एक घी का दीपक जलाकर कर करे तो और भी अच्छा है। करोड़ों लोगों की एक ही समय की गई प्रार्थना निश्चय ही फलदायी होगी। इसमें सन्देह नहीं
इतना तो हम करही सकते है।अपने ग्रूप के सभी सदस्यों के साथ शेयर करें और 27 अप्रैल को शाम 8 बजे हनुमान चालीसा के पाठ सबको करने के लिए प्रेरित करे।
।। कहहिं रीछपति सुन हनुमाना। का चुप साधि रहेऊ बलवाना।।
पवन तनय बल पवन समाना।।
बुद्धि विवेक विग्यान निधाना।।
कवन सो काज कठिन जग माही।।
जो नहीं होई तात तुम नाही।।
राम काज लगी तब अवतारा।।
सुनतहि भयहु पर्वताकारा।।
।।।हम सभी को ठीक समय पर करना है। और108 लोगों को शेयर किजयेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों  को जोड़ने में साथ डीजयेगा।

जय श्री राम जय हनुमान  ।।

जीतमणि पैन्यूली सम्पादक

अगेपढें

Next Post

एस0पी0 उत्तरकाशी ने बडकोट क्षेत्र के ग्राम प्रधानो के साथ वर्चुअल गोष्ठी आयोजित कर कोरोना के प्रति किया गया जागरुक ।

एस0पी0 उत्तरकाशी ने बडकोट क्षेत्र के ग्राम प्रधानो के साथ वर्चुअल गोष्ठी आयोजित कर कोरोना के प्रति किया गया जागरुक । कोरोना बचाव की सावधानी बरतने हेतु दिये गये आवश्यक सुझाव । उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली) वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण में भी भी तेजी से […]

You May Like