नगर पालिका की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

नगर पालिका की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

उत्तरकाशी/ बडकोट :- मदन पैन्यूली

 

नगर पालिका बड़कोट की विभिन्न समस्याओं के समाधान तथा प्रस्तावित योजनाओं के लिए बजट की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, सभासदों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बड़कोट उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। तथा नगर पालिका क्षेत्र की जनउपयोगी योजनाओं के लिए धनराशि मुहैया कराने की मांग की है।
सीएम को भेजे ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है कि नगर पालिका छेत्र में गंगानी से पौंटी पुल तक यमुना नदी के किनारे कई गांव के काश्तकारों की कृषि भूमि 2013 की बाढ़ में बह गई थी तथा कई कृषि भूमि यमुना नदी के बहाव की चपेट में अभी भी है। इस खेती की सुरक्षा के लिए बजट स्वीकृत किया जाय। वहीं बड़कोट नगर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बीते 40 सालों से पुरानी लाइन के भरोसे है, जिससे नगर वासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बड़कोट में बढ़ती जनसंख्या के कारण बीते एक दशक से पीने के पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावित पेयजल पम्पिंग योजना व पेयजल लाइन के सीघ्र धनराशि स्वीकृत की जाए। पालिका के वार्ड नंबर 7 के निचे से हो रहे भूस्खलन से लोगों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। जिसके लिए सुरक्षात्मक कार्य करवाना अतिआवश्यक हो गया है तथा पालिकाओं को भवनों के नक्सा पास करने के शासनादेश को पालिकाओं को दिया जाय। जिससे लोगों को समय से भवनों के नक्सा पास हो सकें।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी क्षेत्र के लिए भौगोलिक दृष्टि से एवं जिला मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्र होने के नाते अलग जिले की अतिआवश्यक है, लिहाजा इस विधानसभा सत्र में
यमुनोत्री जनपद की घोषणा कर यमुनोत्री को अलग जिले के रूप में अस्तित्व में लाया जाय। ज्ञापन भेजने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, सभासद हरदेव रावत, वीरेंद्र पयाल, कमेश रावत, अनिल रावत, त्रेपन असवाल आदि शामिल थे।

Next Post

सीएम धामी और कर्नल कोठियाल के कंबाइड होर्डिंग पर बवाल

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर और होर्डिंग वार शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है। इसके बाद आप ने शहर भर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्नल कोठियाल के साथ कंबाइंड होर्डिंग लगाए हैं। जिसमें […]

You May Like