मूल निवास और भू-कानून की मांग ने पकड़ा जोर ।

Pahado Ki Goonj

मूल निवास और भू-कानून की मांग ने पकड़ा जोर ।

देहरादून। ( पहाड़ो की गूंज)
दून में रविवार को ढोल दमाऊ की थाप पर मूल निवास 1950 और सशक्त भूकानून का नारा गुंजायमान होता रहा। हजारों की संख्या में प्रदेशभर से जुटे लोग स्वस्फूर्त भाव से रैली में शरीक होते नजर आ रहे थे। समाज के लगभग सभी वर्गों का प्रतिभाग स्वाभिमान रैली में नजर आया। रैली को लेकर जनता का उत्साह सुबह से ही नजर आने लगा था। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर से पहुंचे लोग परेड ग्राउंड में सुबह से ही एकत्रित होने लगे थे। बड़ी संख्या में लोग मूल निवास 1950 और सशक्त भूकानून लागू करने की मांग को लेकर पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे थे। ढोल दमाऊ की थाप के बीच मूल निवास, भूकानून, एकजुट एक मुठ और जागी जावा के नारे गूंज रहे थे। जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ते हुए शहीद स्मारक के पास पहुंची नागरिकों का के प्राकृतिक संसाधन एवं पहचान जोश भी बढ़ गया। खासकर मातृशक्ति का उत्साह रैली में

जोश और जज्बे को और बढ़ा रहा था। प्रदेश में मूल निवास एवं सशक्त भू-कानून तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए। उत्तराखंड में जनसंख्या विस्फोट तेजी से हो रहा है। हिमाचल एवं उत्तराखंड पहाड़ी राज्य हैं। प्राकृतिक संसाधनों पर दोनों ही प्रदेश निर्भर है।

अनूप नौटियाल, समाजसेवी ने कहा कि सरकार मूल निवास कमेटी बनाकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों पर पूंजी पतियों का कब्जा हो रहा है। मूल निवास एवं भू कानून तत्काल से लागू न करने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।  आंदोलनकारी

मूल निवास एवं भू कानून को सख्ती से कुचने के लिए सरकार ने महारैली के दिन कार्यक्रम निघ् गरित किया। सरकार को प्रदेश की जनता ने अपनी ताकत दिखाने का काम किया है। इस महारैली में सभी समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी रीजनल ने कहा की हमारी पार्टी उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधन, संस्कृति को बचाने के लिए मूल निवास का लागू होना जरूरी है। जिससे उत्तराखंड का पानी एवं जवानी उत्तराखंड के काम आ सके।यह अपने आप में बड़ा मुद्दा है। जन भावनाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

उत्तराखंड बेरोजगार संग का कहना है कि
जिस प्रकार से प्रदेश के निवासियों के हकों पर #बाहरी #धनकुबेरों के साथ मिलकर हमारे सत्ताधीश डाका डाल रहे हैं ।इससे राज्य के युवाओं के खून में उबाल आ रहा है !बाहरी लोगों के #फर्जी_दस्तावेज बनवाकर यहां उनको सेटल किया जा रहा है और यहां के गरीब युवाओं और उनके अभिभावकों के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है !

Next Post

फोटोग्राफर की मद्दत के लिये यमुनाघाटी फोटोग्राफर एसोसिएशन तत्पर तैयार रहेगा ।

फोटोग्राफर की मद्दत के लिये यमुनाघाटी फोटोग्राफर एसोसिएशन तत्पर तैयार रहेगा । बडकोट :- (रिपोर्ट मदन पैन्यूली ) यमुनाघाटी फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक बडकोट में एसोसिएशन केअध्यक्ष प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमती से फोटोग्राफरों के हितार्थ निर्णय लिए गए। इस दौरान फोटोग्राफी व्यवसाय में आने […]

You May Like