मोरी :- 6.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

मोरी :- 6.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी।   ( मदनपैन्यूली)                                     पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा, के दिशा- निर्देशन पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के प्रति चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *क्षेत्राधिकारी बड़कोट* के पर्यवेक्षण में विगत बुधवार देर सायं को थाना मोरी पुलिस द्वारा *उ0नि0 भाव सिंह चौहान* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम द्वारा चैकिंग करते हुए *मोरी बाजार से आगे नानाई रोड* से एक आरोपी को *6.20 ग्राम अवैध स्मैक* के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मोरी पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध *NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत* किया गया।

*अभियुक्त का नाम पता-* दिलीप सिंह राणा पुत्र श्री गोबर सिंह निवासी ग्राम डांडा गांव तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष।

*बरामद माल-* 6.20 ग्राम अवैध स्मैक

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 भाव सिंह- थाना मोरी
2-कानि0 हंसराज- थाना मोरी
3-कानि0 शूरवीर सिंह- थाना मोरी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा उक्त टीम की सराहना करते हुए टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000/रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Next Post

उत्तराखण्ड में रोहिंग्या शरणार्थियों की घुसपैठ की आशंका

ऊधमसिंह नगर।ं रोहिंग्या शरणार्थियों की घुसपैठ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस की खुफिया एजेंसियों ने संदिग्ध स्थानों पर गोपनीय जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर में वर्षों से रह रहे कुछ बांग्लादेशी परिवारों के संपर्क में रोहिंग्या शरणार्थियों के होने के संकेत मिले हैं। हालांकि […]

You May Like