मेरी माटी मेरा देश आभियान के अन्तर्गत नगर पालिका बड़कोट में बनायी गयी अमृतवाटिका ।

Pahado Ki Goonj

मेरी माटी मेरा देश आभियान के अन्तर्गत नगर पालिका बड़कोट में बनायी गयी अमृतवाटिका ।

अमृतवाटिका के लिए लायी गयी तिलाड़ी शहीद स्थल की मिट्टी ।

उत्तरकाशी। बडकोट ।

मेरी माटी मेरा देश आभियान के अन्तर्गत रविवार को श्रीमती अनुपमा रावत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़कोट द्वारा सभासदो एवं समस्त कर्मचारीयों , नगर के सामाजिक कार्यकार्ता को पंचप्रण प्रतिज्ञा दिलाई गई ।
सभी वार्ड सदस्यों ,कर्मचारीयों एवं स्वतंत्रता सेनानी के आश्रीत द्वारा अपने अपने वार्डों से मिट्टी लाकर पालिका में एकत्रित करके एक अमृत कलश तैयार किया गया ।
जिसमें सभी के द्वारा मिट्टी डाली गई,इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान गाया गया कार्यक्रम में माटी को नमन वीरो का वदंन के साथ तिलाड़ी शहीद स्थल की मिट्टी भी लाई गई ।
निकाय के जे एन सेमवाल सेनेट्री इस्पेक्टर ने बताया कि निकाय के वार्ड 6 में वसुधा वदंन के अन्तर्गत एक अमृत वाटिका का निर्माण करते हुए स्थानीय प्रजाति के 75 पौधो का वृक्षारोपण किया गया अमृत वाटिका में प्रमुख रीठा, बुरांस,बांज,भीमल,दालचीनी,बेलपत्री,गुरयाल,किमू,शहतूत आदि प्रमुख प्रजाति के पौधे लगाये गये हैं ।
कार्यक्रम में वार्ड सभासद हरदेव रावत,त्रेपन असवाल,मुकेश टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता  जयेन्द्र रावत, राजेन्द्र रावत,निकाय के जे ई कुलदीप राणा,अर्जुन रावत ,ममलेश रावत,विपिन रावत,दीपक डोभाल,विनोद रावत,नरेश कुमार,अशोक,सुन्दरलाल,निर्मल रावत,हरदेव नेगी,प्रदीप,गुलशन,अरविन्द रावत,बलवन्त,आदि सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Next Post

बड़कोट में 17 अगस्त से होगा पद्यम पुराण कथा का आयोजन । नौ देव डोलियों के साथ नगर में निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

    बड़कोट में  17 अगस्त से पद्यम पुराण कथा का आयोजन । उत्तरकाशी / बडकोट । विगत वर्षों की भर्ती इस बार भी 18 पुराने की श्रृंखला में व्यापार मंडल बडकोट द्वारा इस बार 17 अगस्त से राणा लॉज बड़कोट  में पद्म पुराण का आयोजन किया गया है जिसमें […]

You May Like