नई प्रस्तावित प्रेस मान्यता नियमावली 2022 को लेकर पत्रकार संगठनों की बैठकमें तय किया आपत्तिजनक बिंदुओं पर अपना पक्ष रखगे

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून ukpkg.com,स्थानीय उज्ज्वल रेस्टोरेंट, परेड ग्राउंड, देहरादून में राज्य के पत्रकार संगठनों की एक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन लखेड़ा ने की । बैठक में नई प्रस्तावित प्रेस मान्यता नियमावली 2022 के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तय किया गया कि मजबूती के साथ आपत्तिजनक बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा जाए। कहा गया कि उक्त नियमावली में पत्रकार हितों को दरकिनार करते हुए सख्त से सख्त नियमों को शामिल किया गया है । जिसका संगठन घोर आपत्ति दर्ज करते हैं । बैठक में देवभूमि पत्रकार यूनियन से विजय जायसवाल, डा. वी डी शर्मा, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड से गिरीश पंत, उमा प्रवीण मेहता, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से त्रिलोक चंद्र भट्ट, गोस्वामी जी, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से मनमोहन लखेड़ा आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे ।

Next Post

ईश्वरीय अनुदान है गंगा और गायत्री -डॉ. पण्ड्या प्रमुख गायत्री परिवार

ईश्वरीय अनुदान है गंगा और गायत्री डॉ. पण्ड्या गायत्री और गंगा भाव संवेदनाओं की देवियाँ – शैल दीदी आडियो बुक, दो किताबों का विमोचन व विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन्न हरिद्वार, ukpkg.com, अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि समस्त प्राणी को ईश्वरीय अनुदान के […]

You May Like