हरीश रावत ने दी सहकारिता मंत्री के आवास पर उपवास की चेतावनी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर उपवास करने की चेतावनी दी है। हरीश रावत का आरोप है उत्तराखंड के हिस्से के यूरिया की स्मगलिंग की जा रही है और किसानों को खाद, यूरिया दे पाने में सहकारिता विभाग लाचार हो गया है। घ्घ्हरीश रावत ने इसकी व्यवस्था सुधारने को दो से तीनघ् दिनों का समय धनसिंह रावत को दिया है।
कांग्रेस की करारी हार के बाद भी पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा और भाजपा सरकार पर हमले की धार कम नहीं हुई है। हरीश रावत लगातार भाजपा पर किसी न किसी मुद्दे पर कड़ा प्रहार करते आ रहे हैं। अब हरीश रावत ने किसानो का मुद्दा उठाया है। हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि किसान भाई, खाद की कमी से फिर परेशान हैं, हरिद्वार से लेकर उधमसिंहनगर तक सहकारिता विभाग जिसको खाद की व्यवस्था करवानी है यूरिया, एन.पी किसानों को नहीं मिल पा रही है। हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड के हिस्से का यूरिया आदि बाहर स्मगल,सप्लाई हो रहा है। मगर सहकारिता विभाग कानों में उंगली डाले हुए बैठा हुआ है। हरीश रावत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दो-तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरती है, तो मेरे सामने दो विकल्प हैं। एक तो सहकारिता मंत्री जी के घर पर उपवास करूं और दूसरा यह है कि अपने घर आवास पर उपवास करूं। हरीश रावत ने कहा है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए मंत्री के घर पर उपवास करना मुझे उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। लेकिन परिस्थितियां व्यक्ति को बाध्य कर सकती हैं, किसानों के हित में मैं यह भी निर्णय ले सकता हूं कि सहकारिता मंत्री के घर के बाहर उपवास करूं। यह सीधा सीधा धन सिंह रावत को चुनौती मानी जा रही है।

Next Post

एक साल से फरार चल रहा वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पौड़ी। थलीसैंण पुलिस ने एक साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। वारंटी पर किसी को धमकाने व इरादतन उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी कोर्ट में पेश होने की बजाय फरार चल रहा था। जिसे फिर से कोर्ट में पेश किया […]

You May Like