जनता का आर्शिवाद लेकर हरीश रावत ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। ऐसे में आम से लेकर खास प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन के आखिरी दिन हरीश रावत सबसे पहले लालकुआं कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता का आशीर्वाद लेते हुए लालकुआं तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और हरीश चंद्र दुर्गापाल भी मौजूद रहे। हरीश रावत ने कहा इस बार लालकुआं की जनता उनको समर्थन दे रही है। वह यहां से विधायक बनेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बाहरी बनाम भीतरी प्रत्याशी के मुद्दे पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा लालकुआं की जनता अगर उन्हें हरा देती है, तब वह बाहरी प्रत्याशी माने जाएंगे. नहीं तो वह यहां के स्थानीय प्रत्याशी हैं। क्योंकि वह लालकुआं के जनता के बीच काफी पहले से आते रहे हैं। लालकुआं के सभी क्षेत्रों से उनको भारी समर्थन मिल रहा है।

Next Post

भाजपा के शासन में देशवासियों के हित सुरक्षितःअमित शाह

रुद्रप्रयाग। गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में चुनाव प्रचार के लिए हुंकार भरी। उन्होंने कैंपेन की शुरुआत रुद्रनाथ महादेव मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद शाह जनता के बीच पहुंचे और उनका समर्थन मांगा। इसके बाद उन्होंने वर्चुअल संवाद भी किया। शाह ने […]

You May Like