Good न्यूज, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने देवभूमि यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया;अध्यक्ष डॉ रमा गोयल

Pahado Ki Goonj

 देहरादून  आप सभी जानते हैं कि आजकल देहरादून में डेंगू के चलते रक्त एवम् प्लेटलेट्स की बहुत आवश्यकता है।

ऐसे में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने देवभूमि यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन देवभूमि यूनिवर्सिटी में 14 सितंबर को किया।
हिंदी दिवस पर हिंदुस्तान के वासियों के लिए रक्तदान शिविर लगाकर 196 यूनिट ब्लड एकत्र किया। जिससे 588 लोगो को फायदा होगा। महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने यह कार्य संपन्न किया।
इस पुनीत कार्य में देवभूमि के चांसलर  संजय बंसल जी एवम् पूरे स्टाफ के सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन से प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमा गोयल, प्रदेश सचिव कल्पना अग्रवाल, देहरादून शाखा अध्यक्ष सिंधु गुप्ता एवम् प्रदेश कार्यकारणी की अर्चना सिंघल जी इस कैंप में उपस्थित रही।

20lakh से  jyada सुधी पाठको  की  or से हार्दिक शुभकामनाएं●●●

Next Post

भारत(-) इंडिया विवाद को ठंडे बस्ते में डाल खत्म करने की प्रक्रिया शुरु हुई

🔭साइंटिफिक-एनालिसिस🔬 ✌️हमसे हैं जमाना, जमाने से हम नहीं ✌️ 1️⃣ भारत 🇮🇳 इंडिया विवाद को ठंडे बस्ते में डाल खत्म करने की प्रक्रिया शुरु हुई 2️⃣ NDA चला भारत बनने की राह पर I.N.D.I.A. का पता नहीं वो INDIA बनना चाहता हैं या नहीं आपका साइंटिफिक-एनालिसिस सदैव सच्चाई को लिखता […]

You May Like