पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले प्रदेश में शुरू करेंगे इंदिरा आवास योजना,व उत्तराखंड बनेगा महिला सशक्तिकरण में मॉडल राज्य

Pahado Ki Goonj

लालकुआं। लालकुंआ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस व चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही फिर से बीजेपी द्वारा बन्द की गई इंदिरा आवास योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 साल तक प्रदेश की गरीब जनता को रुलाया है। हम उनके आंसू पोछने का काम करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि इस सरकार ने जहां बुजुर्गों और महिलाओं के अधिकार छीनने का काम किया है, वही प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य को रौंदा है। गरीब जनता जो बमुश्किल 2 जून की रोटी कमाते हैं और जिनके पास सर ढकने के लिए छत नहीं है। उनके लिए चलाई गई इंदिरा आवास योजना को भाजपा ने बंद कर दिया। इससे प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों के घर बनाने के सपनों पर अंकुश लग गया। उन्होंने जनता से कहा कि हमारी सरकार आएगी और हम शीघ्र इंदिरा आवास योजना को शुरू करेंगे।

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर वन भूमि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिलाना मेरे लिए सबसे बड़ा इंतिहान है। जिस पर हम शीघ्र काम करना शुरू करेंगे। इसके अलावा बिंदुखत्ता समेत सभी खत्तों में रहने वाले लोगों और नजूल भूमि वालों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में एक नारा इस समय आम हो चला है कि “जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई लाई है”। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जब हिमाचल में भाजपा 4 सीटों पर हारी थी तो वहां पेट्रोल के दाम 10 रुपए कम कर दिए थे। यहां कांग्रेस को 50 सीटें जिता दोगे तो केंद्र सरकार को डर के मारे पेट्रोल डीजल के दाम 20 रुपए तक घटाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बाकी सभी चीजों में भी महंगाई कम होगी। रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड को महिला सशक्तिकरण का राज्य बनाएंगे। प्रदेश भर में महिला स्वयं सहायता समूहों संख्या बढ़ाई जाएगी और सभी समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। हमने महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 28 प्रकार के काम ढूंढे हैं। इनमें दलिया बनाना, डब्बा बंद दूध आज काम सम्मिलित हैं।

Next Post

पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया सीएम धामी ने किया मतदान

देहरादून:उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग से लेकर जवान तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केंद्रों पर लाइन में खड़े हैं। राज्य के 80 लाख […]

You May Like