महिला दिवसर पर शहीद स्मारक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखंड राज्य महिला संगठन द्वारा शहीद स्मारक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्रीमती सुनीता प्रकाश जी,अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना भट्ट एवं मंच का संचालन अधिवक्ता प्रमिला रावत ने किया ।इस अवसर पर महिलाओं द्वारा पारंपरिक गीत,गणेश वंदना, चोफ़ला एवं थडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे – राधा तिवारी,सुलोचना गुसाईं,सावित्री नेगी,अरुणा थपलियाल,भुवनेश्वरी नेगी,पुष्पा रावत,दिगम्बरी चौहान,सुभागा फर्सवाण, मधु थपलियाल,रेखा नेगी,रजनी रावत,सरिता जुयाल, लक्ष्मी मालसी,वंदना कोटनाला,बीना रावत,पूनम पुंडीर, प्रभा नैथानी, गोदम्बरी जगूड़ी,कमला शर्मा, पदमा महरा, सुमन कण्डारी, माहेश्वरी राणा,रजनी रावत,तरुणी जगूड़ी,आरना तोमर,वंदना मान,ईसा शर्मा,पूरण लिंगवाल,सुरेश नेगी,महेंद्र रावत,विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल,धर्मानन्द भट्ट,रामपाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव का शुभारम्भ किया

देहरादून, ukpkg.com,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव-2022 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती गुरमीत कौर भी उपस्थित थी। इस वर्ष वसन्तोत्सव का शुभारम्भ उत्तराखण्ड के लोकपर्व फूलदेई के आयोजन के साथ किया गया। राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम का विधिवत […]

You May Like