बडकोट सुनाली पुल के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त में हायर सेंटर ले जाते हुए एक ब्यक्ति कि मौत ।

Pahado Ki Goonj

बडकोट :- सुनाली पुल के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त में हायर सेंटर ले जाते हुए एक ब्यक्ति कि मौत ।

बड़कोट ब्यूरो

बुधवार को तहसील बड़कोट अंतर्गत नौगांव के स्थान देर रात सुनाली पुल के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। जिसमें 3 लोग सामान्य घायल और तीन गम्भीर रूप से घायल हुए जबकि 2 लोग सामान्य थे। गम्भीर रूप से तीन घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया। जबकि सामान्य रूप से घायल तीन लोगों का उपचार सीएचसी बड़कोट में चल रहा है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम को वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने क्षेत्रीय अधिकारियों को घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश दिये। एसडीएम बड़कोट शालनी नेगी,एसडीआरएफ, व थाना निरीक्षण बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा पुलिस मय संसाधन के साथ मौके के लिए रवाना हुए। राहत एवं बचाव कार्य तेजी के साथ किया गया और घायलों को एम्बुलेंस में सीएचसी बड़कोट लाया गया। जिसमें राजेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष, सुनील सिंह उम्र 42 वर्ष, खुशपाल सिंह नेगी उम्र 43 वर्ष,श्रीमती संजयबाला उम्र 40 वर्ष सभी डांडागांव के निवासी, इसके अलावा सुनाल्डिगांव के धनबीर सिंह उम्र 50 वर्ष,कुंदन सिंह रावत उम्र 52 वर्ष घायल हो गए जिसमे से खुशपाल नेगी कि हॉयर सेंटर ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी । आपको बताते चलें कि खुशपाल नेगी की बडकोट बाजार में राशन कि दुकान थी और उनकी पत्नी भी वाहन दुर्धटना में घायल अवस्था हैं ।

Next Post

जूतों की माला पहनकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराने पहुंचा दंपति, मंचा हड़कंप

काशीपुर। बाजपुर कोतवाली में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दंपति अपने गले में जूते-चप्पलों की माला पहनकर कोतवाली पहुंच गया। दंपति को देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए। जिसके बाद मामले को सुन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर जिले के […]

You May Like