वरिष्ठ पत्रकार रामानंद डबराल के निधन पर जताया शोक ।

Pahado Ki Goonj

वरिष्ठ पत्रकार रामानंद डबराल के निधन पर किया शोक संवेदना व्यक्त ।

उत्तरकाशी/देहरादून ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार रामानंद डबराल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी पत्रकार प्रदीप डबराल के पिता वरिष्ठ पत्रकार रामानंद डबराल के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने रामानंद डबराल के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। जिलाधिकारी ने कहा कि रामानंद डबराल ने लेखन एवं पत्रकारिता में क्षेत्र में लंबे समय तक उल्लेखनीय कार्य किया, जिले के वरिष्ठतम पत्रकार श्री डबराल की सेवाओं को जनपदवासी हमेशा याद रखेंगे।

शासन एवं जिला प्रशासन की तरफ से उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश रमोला व यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट के सदस्यों ने रामानंद डबराल के बड़कोट स्थित आवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत डबराल के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप डबराल एवं अन्य परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
जिला सूचना कार्यालय में आयोजित एक शोकसभा में जिले के पत्रकारों एवं सूचना कर्मियों ने रामानंनद डबराल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की तथा जिले में पत्रकारिता के पुरोधा के तौर पर दिवंगत रामानंद डबराल के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

Next Post

GIC बड़कोट में पुलिस ने लगायी पाठशाला । *छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर व यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ।

GIC बड़कोट में पुलिस ने लगायी पाठशाला । *छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर व यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ। उत्तरकाशी । बडकोट । स्कूली छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव व अन्य सामजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के […]

You May Like