वन विभाग ने लीसे से भरा ट्रक पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj


हल्द्वानी ,पहाडोंकीगूँज। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने लीसा से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से करीब 700 टिन से ज्यादा लीसा बरामद हुआ है। साथ ही एक आरोपी भी टीम के हत्थे चढ़ा है। पकड़े गए लीसे की कीमत करीब 13 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। वहीं, वन विभाग आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रहा है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने काठगोदाम स्थित हाइडल गेट के पास बिना नंबर प्लेट की ट्रक को रोकने की कोशिश की। टीम को देखकर चालक ट्रक को भगाने लगा। इस दौरान टीम ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 700 टिन लीसा लदा हुआ था। साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में लेकर लीसा से संबंधित कागजात मांगे गए तो चालक नहीं दिखा पाया। फिलहाल, ट्रक को वन परिसर में खड़ा कर दिया गया है। साथ ही ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वो लीसा रानीखेत से ला रहा था। जिसे वो हल्द्वानी सप्लाई करने जा रहा था। पकड़े गए लीसे की कीमत करीब ₹13 लाख बताई जा रही है। कैलाश तिवारी ने बताया कि ट्रक को सीज कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फोटो डी 7
रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम  का शुभारंभ
देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम  का शुभारंभ किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में ही रक्षा उपकरण तैयार किए जा रहे हैं और आने वाले समय में भारत को रक्षा उपकरण खरीदने के लिए दुनिया के दूसरे देशों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने आगे कहा कि भारत कभी किसी देश के साथ युद्ध नहीं चाहता और आज तक भारत ने किसी दूसरे देश की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना में विश्वास करता है। लेकिन, भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्‍वागत किया। जहां से वे मसूरी के लिए रवाना हुए. मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज के हेलीपैड पर रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीपैड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर राजनाथ सिंह का स्वागत किया। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर मसूरी में रूट डायवर्ट किया गया है। इसके तहत मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जाने वाले मार्ग पर जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक तक जीरो जोन रहेगा।

फोटो डी 5
सीएम धामी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
देहरादून। चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह प्रकाश पंत भवन स्थित सभागार में दोपहर 1 बजे शुरू हुआ। विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा 47 सीटों पर प्रचंड बहुमत की जीत हासिल थी, इसके बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे। धामी को कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने चुनाव में करारी शिकस्त दी थी। वहीं, चुनाव में धामी की हार के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खूब सियासी कयासबाजी चली थी, लेकिन भाजपा ने आखिरकार युवा चेहरे पुष्कर धामी पर ही अपना दांव खेला. हारने के बाद भी भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया। इसके बाद सीएम धामी ने चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ा और एक बड़ी जीत हासिल कर विधानसभा से सदस्य बने। उन्होंने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को रिकॉर्ड 55025 वोटों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की।

फोटो डी 4
नेशनल हेराल्ड मामलाः विरोध करने पर पुलिस ने हरीश रावत को लिया हिरासत में
देहरादून। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  से ईडी की पूछताछ कर रही है.वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हरीश रावत को दिल्ली के थाना तुगलक रोड में रखा गया है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाये गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को जो ईडी का नोटिस आया है, इसको कांग्रेस का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। उसके विरोध में आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से  शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया, लेकिन जिस तरह कांग्रेस पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च को रोका जा रहा है, यह तानाशाही पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी गयी है, चारों तरफ पुलिस लगा दी गयी है, नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है, मुझे भी ईडी ऑफिस जाते समय साथियों के साथ हिरासत में लिया है, यह लोकतंत्र में बिल्कुल अनुचित है।

फोटो डी 3
दिनदहाड़े डकैती डालने वाले छह बदमाश गिरफ्तार लाखों का माल बरामद
हरिद्वार। शिवालिक नगर में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले छह बदमाशों को पुलिस और एसओजी ने लक्सर के बालावाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश वाहन चोर हैं। उनके कब्जे से लाखों रुपए के जेवरात के साथ-साथ 8 बाइकें भी बरामद हुई हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह रावत ने जिला पुलिस मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीते बुधवार को शिवालिक नगर के अमन ज्वेलर्स शोरूम में बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दिया था। कारोबारी प्रदीप कुमार और उनके पड़ोसी अनिल ने बदमाशों का विरोध किया था और हाथापाई होने के बाद एक बदमाश नितिन निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर को मौके पर ही पकड़ लिया गया।फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीमों ने मिलकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बदमाश लक्सर के बालावाली क्षेत्र में माल का बंटवारा करने के लिए जमा हुए हैं।एक पुलिस टीम ने दबिश देकर छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि वह वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं और अक्सर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके कब्जे से शिवालिक नगर में डकैती की घटना से जुड़े लाखों रुपए के जेवरात के अलावा अलग-अलग जगहों से चोरी की गई 8 बाइकें भी बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाशों में आमिश उर्फ पव्वा निवासी लोको कालोनी कोतवाली लक्सर, गौतम पुत्र सुभाष निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर, तस्व्वर निवासी ग्राम दौडबसी थाना लक्सर, अमर सिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर, आकाश उर्फ बल्लू निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर व विकाश पुत्र विजय निवासी मुल्किनगर सिडकुल हरिद्वार के नाम शामिल है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत
रुद्रपुर। सब्जी लेने दुकान जा रहे दानपुर निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दानपुर निवासी 32 वर्षीय नरेश कश्यप पुत्र डूंगर कश्यप मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार रात को वह घर से सब्जी लेने के लिए पैदल ही दुकान में जा रहा था। इस दौरान काशीपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।यह देख आसपास के लोगों के साथ ही स्वजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, इसके लिए हाइवे पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

फोटो डी 1
केंद्रीय मंत्री जोशी ने लिया झील में बोटिंग का आनंद
टिहरी। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी इन दिनों उत्घ्तराखंड के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्घ्होंने टिहरी झील में बोटिंग का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने बोट संचालकों की समस्याएं भी सुनीं।
इससे पहले उन्घ्होंने फिट आफ इंडिया के तहत कोटि कालौनी से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सफाई अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वह यहां नगर पालिका सभागार में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्घ्हाद जोशी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों वह समसामयिक विषयों पर चर्चा भी की। रविवार को केन्द्रीय मंत्री प्रल्घ्हाद जोशी टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे।

फोटो डी 2
केन्द्रीय रक्षा मंत्री पहंुचे मसूरी
देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को  सुबह करीब दस बजे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्घ्वागत किया। जिसके कुछ देर बाद राजनाथ सिंह मसूरी के लिए रवाना हो गए।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर ने सेंट जार्ज कॉलेज हेलीपैड पर लैंड किया। बीजेपी मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने गुलदस्ता भेंट कर राजनाथ सिंह का स्वागत किया और लौटते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मिलने का समय मांगा, जिसे राजनाथ सिंह ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद राजनाथ सिंह सड़क मार्ग से एलबीएस प्रशासनिक अकादमी के लिए रवाना हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मसूरी भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने सोमवार को मसूरी में यातायात प्लान जारी किया है। वीआईपी कार्यक्रम के दौरान जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक से एलबीएस अकादमी की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के लिए सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर 12 से एक बजे तक आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

Next Post

राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं चिकिस्तालय में पंजीकरण के लिए सीनियर सिटीजन का काउंटर नहीं होने से परेशान

देहरादून ,पहाडोंकीगूँज,राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं चिकिस्तालय में पंजीकरण के लिए सीनियर सिटीजन का काउंटर  नहीं होने से परेशान उठानी पड़ती है जब काउंटर  से पूछा तो पता लगाया गया है कि अब  सीनियर सिटीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यबस्था कहाँ है तो जबाब मिला कि यह व्यबस्था नहीं है।कोई […]

You May Like