GIC बड़कोट में पुलिस ने लगायी पाठशाला । *छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर व यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ।

Pahado Ki Goonj

GIC बड़कोट में पुलिस ने लगायी पाठशाला ।

*छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर व यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ।
उत्तरकाशी । बडकोट ।

स्कूली छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव व अन्य सामजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को बड़कोट पुलिस द्वारा *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गयीl विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों /दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रुप से जागरूक किया गया।* नशे के दुष्प्रभाव के अतिरिक्त पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर, महिला संबंधी अपराधों एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी सचेत किया गया। आपातकालीन नं0 112, उत्तराखंड पुलिस एप्प व गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देते हुये एप्प पर पंजीकरण करने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह पंवार, महिला उप निरीक्षक दीप्ति जगवान,कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, विद्यालय के शिक्षक पुलिस कर्मी सहित विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे l

Next Post

ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना

  वाराणसी,18.8.23 ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना वाराणसी,परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का शंकराचार्य बनने के बाद श्रावण शुक्ल द्वितीया तदअनुसार 18 अगस्त को आज पहली बार पड़ने वाले 54वें पावन अवतरण […]

You May Like