एटीएम क्लोनिंग कर धोखाधड़ी से पैसा निकालने वाला गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

अल्मोड़ा। एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों में सेंध लगाकर लाखों रुपए निकालने वाले शातिर इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का एक साथी अब भी फरार बताया जा रहा है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की भी बात कही जा रही है।पुलिस टीम को सूचना मिली कि इनामी बदमाश नवनीत शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में है। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक टीम तैयार कर आरोपित की गिरफ्तारी को गोंडा भेजी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नवनीत शुक्ला पुत्र सीताराम शुक्ला निवासी सिसवा पोस्ट झिलाई थाना मनकापुर, जिला गोंडा से गिरफ्तार कर लिया।आरोपित पर धोखाधड़ी से दो लोगों के बैंक खाते से करीब पांच लाख रुपया निकाला था। वहीं आरोपित पर संगठित होकर तकनीकी रूप से धोखाधड़ी कर एटीएम से डाटा चुराने वह एटीएम का क्लोन करने का भी आरोप था। आरोपित पर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत था।

Next Post

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मे धामी हुए पास, उतर रहे अपेक्षाओं पर खरे: भगत

देहरादून। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मे पास हुए हैं ।और निश्चित रूप से उनके नेतृत्व मे राज्य विकास की ओर अग्रसर है।  भगत ने कहा कि भर्ती गड़बड़ियों की […]

You May Like