16 अप्रैल को उत्तराखंड के समस्त जनपद में एनएमओपीएस के बैनर तले समस्त कर्मचारी पेंशन संवैधानिक मार्च आयोजित करेगा;जीतमणि पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

देहरादून,  पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा घोषित आगामी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है ।16 अप्रैल को उत्तराखंड के समस्त जनपद मुख्यालय में एनएमओपीएस के बैनर तले समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक पेंशन संवैधानिक मार्च आयोजित करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे ।एनएमओपीएस के प्रांतीय महामंत्री इं मुकेश रतूड़ी ने बताया कि 5 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु ने की एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री स्थिति प्रज्ञा ने किया । उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष  जीत मणि पैन्यूली के नेतृत्व में उत्तराखंड की कार्यकारिणी द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 1 जून से पूरे देश में पेंशन रथयात्रा आयोजित की जाएगी यह पेंशन रथयात्रा उत्तराखंड में भी आएगी जब पेंशन रथयात्रा उत्तराखंड में आएगी तो उत्तराखंड के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक उसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे । गौरतलब है कि एनएमओपीएस के बैनर तले भारत के 5 राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब एवं हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है आने वाले महीनों में बिहार, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद है । 1 अगस्त से 9 अगस्त के मध्य उत्तराखंड के समस्त सांसदों के आवास पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2005 को पुरानी पेंशन बंद की गई थी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी जिसमें भारतवर्ष के 10 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे । इन सब कार्यक्रमों में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत , प्रांतीय प्रचार प्रसार सचिव श्री हर्षवर्धन जमलोकी, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी , प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार, जनपद देहरादून के अध्यक्ष सुनील गोसाई , हेमलता कजारिया, उर्मिला द्विवेदी , पुष्कर राज , अमित शेखर नेगी संतोष गड़ोई, संजीव गुसाईं , चेतन कोठारी, प्रेमलता गुसाईं , मनीषा कंडवाल , अनिल पवार , आशीष यादव , प्रवेश उनियाल , नरेंद्र मैथानी , विकास शर्मा, सदाशिव भास्कर , सुखदेव सैनी , मनोज कुमार , रंजीता कौर , अशोक शास्त्री, रुचि पैन्यूली , कीर्ति भट्ट , अजवीर रावत , प्रमोद कैंतूरा आदि पदाधिकारी समय-समय पर जनपदों में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद अध्यक्ष सचिवों एवं प्रभारी समन्वयक संयोजक मंडल एवं मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे समय-समय पर बैठक आयोजित करेंगे जरूरत पड़ने पर जनपदों का भी भ्रमण करेंगे 26 फरवरी 2023 को हल्द्वानी में आयोजित ऐतिहासिक रैली की तरह इन घोषित कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का प्रयास करेंगे एवं इसका प्रचार प्रसार करते रहेंगे ।

आगे पढ़ें 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने टिहरी जनपद के विधानसभा टिहरी एवं घनशाली विधानसभा के सम्मेलनों में भाग लिया । कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया ।

छावनी परिषद के चुनावों के लिए भाजपा ने नियुक्त किये सयोंजक

देहरादून 9 मार्च, भाजपा ने प्रदेश की सभी 9 छावनी परिषद चुनावों के दृष्टिगत तैयारियां तेज कर दी है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित की गयी है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा कुमायूँ मंडल संयोजक एव प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार को गढवाल मंडल संयोजक के रूप में 30 अप्रैल को होने वाले केंट बोर्ड चुनावों में समन्वय का काम देखेंगे ।

आगे पढ़ें

व्यवधान और अवरोध के बजाय सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करे कांग्रेस:चौहान

देहरादून 10 मार्च । भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का सदन में मुद्दा आधारित चर्चा के बजाय विधानसभा घेराव का कदम सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश भर है ।
पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने कहा, कॉन्ग्रेस मुद्दों को लेकर यदि गंभीर है तो उसे रचनात्मक विपक्ष की तरह सदन के पटल पर बहस करनी चाहिए, लेकिन उसका मकसद हुड़दंग मचाना और जवाबदेही से भागना है। जनता उसे इस व्यवहार के लिए माफ नही करने वाली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब तक समावेशी विकास और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम से खुद को साबित किया है। सीएम ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों से प्रस्ताव मांग कर यह साबित किया कि वह क्षेत्रीय संतुलन की भावना के प्रबल पक्षधर हैं। वहीं प्रदेश मे केंद्र के सहयोग से विकास का रोडमैप बनाकर दीर्घकालीन योजना पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रहे है और इसमे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को भड़काकर दुष्प्रचार के बूते आंदोलन को हवा देने का ख्वाब देख रही है, लेकिन उसकी नीयत युवा और बेरोजगार भांप चुके है। कांग्रेस का धेय उनके हक मे आवाज उठाना नही, बल्कि अपना राजनैतिक स्वार्थ सिद्ध करना है। दूसरे राज्यों से भी उतराखंड के कड़े नकल विरोधी कानून को लेकर सकारात्मक चर्चा है, लेकिन कांग्रेस इसके विरोध मे है।
पूर्व मे कांग्रेस शासन मे हुए भर्ती घपलों मे आरोपियों पर कार्यवाही और सलाखों के पीछे भेजे जाने जैसे कदम को भी कांग्रेस गलत ठहराने मे जुटी है। कांग्रेस का भ्रष्टाचार के समर्थन मे इस तरह का व्यवहार कोई नया भी नही है। हालांकि धामी सरकार ने नैतिक साहस दिखाते हुए बिना काल खंड देखे जांच की है। वहीं हाईकोर्ट के जज की निगरानी मे अब जाँच को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

कांग्रेस का मकसद न किसी जांच को लेकर है और न ही युवाओं की चिंता। भ्रष्टाचार को लेकर उसकी सोच नही बदली है और वह मामले को अवसर के तौर पर देख रही है। भाजपा राज्य मे सड़क, चिकित्सा और शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने मे जुटी है तो वंही रोजगार सृजन की दिशा मे कार्य कर रही है। कांग्रेस को रचनात्मक विपक्ष की भूमिका मे आगे आना चाहिए न कि व्यवधान और अवरोध उत्पन्न कर नकारात्मक राजनीति का प्रदर्शन।

आगे पढ़ें

देहरादून 10 मार्च, भाजपा ने जोशीमठ आपदा को लेकर केंद्र से अपेक्षित पैकेज को नाकाफी बताने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए इसे बिना सुर ताल का गान बताया । पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस ने ऐसे कौन से विशेषज्ञों से अपनी डीपीआर बनाई है जो धामी सरकार द्वारा प्रस्तावित 2000 करोड़ के पैकेज को कमतर बताती हो ।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री जोशी ने कहा सरकार ने सभी प्रशासनिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा जोशीमठ आपदा के सभी पहलुओं का आकलन कर एक अनुमानित आपदा धनराशि का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है । लेकिन अफसोस कांग्रेस पार्टी इस राहत पैकेज को लेकर मात्र विरोध के उद्देश्य से बेसिर पैर के दावे कर रही है । उन्होंने सवाल करते हुए कहा यदि कांग्रेस पार्टी मौके पर जाकर विशेषज्ञों की मदद से कोई 2000 करोड़ से अधिक की डीपीआर बना कर देती तो शायद हम भी मानते उन्हें जोशीमठ के लोगों की चिंता है । लेकिन सिर्फ और सिर्फ बे सिर पैर की हवाबाजी कर सरकार के प्रस्तावित पैकेज को कम बता कर भ्रम फैलाना, ठीक बिना सुरताल के गाने गाने जैसा है

श्री जोशी ने हरीश रावत द्वारा राजस्थान की सार्वभौम स्वास्थ्य योजना को 24 में देश भर में लागू करने घोषणा को लेकर व्यंग किया कि उन्हें और उनकी पार्टी को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने छोड़ देने चाहिए । कम से कम रोजगार, विकास, कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम मुद्दों और विशेषकर अपने ही वादों पर फ्लॉप साबित होने वाली गहलोत सरकार से सीखने की जरूरत कतई नहीं है । सभी जानते हैं स्वास्थ्य को लेकर देश में जितनी भी बड़ी योजनाएं चलती हैं वे सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से चलती हैं लिहाजा राजस्थान की कांग्रेस सरकार ऐसा कुछ विशेष अपनी तरफ से नहीं कर रही है । उस पर महत्वपूर्ण यह है कि कितने लोगों को इस योजना का लाभ अब तक मिला है, सिर्फ नाम के लिए योजना बनाने की कांग्रेसी संस्कृति का ही एक स्वरूप है राजस्थान सरकार की यह योजना। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब, पोर्टल, फेसबुक जैसे तमाम सोशल मीडिया माध्यमों तक सीमित पार्टी बन गयी है जो सिर्फ और सिर्फ चर्चा के लिए ही यह सब बयान बाजी करते हैं । लेकिन देश की जनता यह सब बखूबी समझ चुकी है और इनके किसी वादे पर वह भरोसा नही करती 

Next Post

शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का होगा वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत

वाराणसी,10 मार्च, कल शनिवार को काशी में पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का हो रहा है शुभागमन।नगर में विभिन्न स्थानों पर होगा भव्य स्वागत होगा। उक्त जानकारी देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि कल पुज्य शंकराचार्य जी […]

You May Like