प्रदेश के नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य प्रधान गणो को शपथ लेने की अग्रिम बधाई

Pahado Ki Goonj

देहरादून,प्रदेश के नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य प्रधान गणो को शपथ लेने की  पोर्टल परिवार की अग्रिम बधाई। आपको शपथ लेने के  बाद नई ऊर्जा के साथ नई जुमेदारी  के साथ कार्य करने की  प्रेरणा का अहसास होने के समय है आज ग्राम पंचायत सदस्य ,प्रधान  की शपथ आज27 नवम्बर है कल28 नवम्बर को  ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक,छेत्र पंचायत प्रमुख की शपथ 29नवम्बर को 30नवम्बर को छेत्र पंचायत की प्रथम बैठक 1दिसम्बर को जिलापंचायत  सदस्य ,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष   की शपथ 2  दिसम्बर को प्रथम बैठक के आयोजन करने के निर्देश दिये गए हैं। यह जनकारी देते हुए डॉ रंजीत कुमार सिन्हा प्रभारी सचिव उत्तराखंड शासन ने हरिद्वार  छोड़कर समस्त जिलाधिकारी को  अलग अलग पत्र भेज कर अबगत कराया है कि ‘भारत का संविधान’ के अनुच्छेद 243 ई में पंचायतो का कार्यकाल पंचायतो की प्रथम बैठक से पाँच वर्ष तक निर्धारित किये जाने की व्यबबस्था है।सितम्बर से लेकर

अब तक गांव में सौहार्दपूर्ण बाताबरण बनाने के लिए पंच प्रधानों को समय मिलने से काफी हद आपसी करवाहट दूर होगई होगी जो अभी तक रह गई है वह अपने मन से निकाल कर समाज

साथ अपने ग्राम  पंचायत के विकास करने के लिए  सभी मत , भेदभाव को त्याग कर निर्मल मन से देश के विकास की प्रथम इकाई के माध्यम से पलायन रोकने के लिए व रिवर्स पलायन के लिए काम करने की आवश्यकता है ।आजतक ज्यादा प्रधान जो बने हैं उन्होंने सबसे पहले अपने गावँ में होरहे विकास को रोकने के लिए ओर अपने हित साधने के लिए कार्य किया है ।गावँ के नागरिकों का हनन कर अपने साधन बढ़ाने के  कार्य किया है।उस धारणा को त्याग कर गावँ को संस्कारित करते हुए देश की आत्मा को पवित्र बनाने का प्रयास करें।गांधी जी का भारत के विकास का सपना पूरे करने के लिए आप लोग मिल का पत्थर सावित होंगें। शुभकामना के साथ जीतमणि पैन्यूली सम्पादक

 

Next Post

हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार स्टेशन पर बुधवार सुबह एक हादसा हुआ. जहां प्लेटफार्म पर खड़ी एक बोगी में अचानक आग लग गई। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की बोगी बुधवार सुबह 9 बजे प्लेटफार्म नंबर 8 पर […]

You May Like