HTML tutorial

उत्तराखंड के जनपद चमोली पुलिस कर्मी द्वारा तत्त्परता एवं ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते हुए यात्रियों द्वारा बद्रीनाथ पुलिस का सह्रदय आभार एवं धन्यवाद किया

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड के जनपद चमोली पुलिस कर्मी द्वारा तत्त्परता एवं ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते हुए यात्रियों द्वारा पुलिस का सह्रदय आभार  एवं धन्यवाद किया गया।

जनपद चमोली पुलिस कर्मी तत्त्परता एवं ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते हुए कर रहे हैं जनता की निःस्वार्थ मदद।कल दिनाँक 10-6-2018 को बद्रीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कर्मी को c.c.t.v. कंट्रोल रूम में एक बैग प्राप्त हुआ जिसमें एक MI कंपनी का मोबाइल,1200 रुपये एवं अन्य जरूरी सामान था,जिसे पुलिस कर्मी द्वारा काफी कोशिस व ढूढ-खोज के बाद बैग के मालिक *  किशन लाल निवासी देवप्रयाग जिला टिहरी गढ़वाल* (जो कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु आये थे) को सम्मान के साथ लौटाया।


दिनाँक 9-6-2018 को बद्रीनाथ धाम में ड्यूटीरत पुलिस कर्मी को एक बैग पड़ा हुआ मिला जिसमें जरूरी सामान के साथ samsung duos मोबाइल प्राप्त हुआ ,पुलिस कर्मी द्वारा लाउडस्पीकर पर अनाउंस करवाया गया एवं बैग के मालिक *श्री राजेन्द्र कुमार निवासी-जिला सामली उत्तर प्रदेश* (जो कि बद्रीनाथ धाम में दर्शन हेतु आये थे) को ढूढ कर मोबाइल व अन्य सामान लौटाया।
यात्रियों द्वारा बद्रीनाथ पुलिस का सह्रदय आभार एवं धन्यवाद किया गया।

दिनाँक 07.06.2018 को थाना थराली में नियुक्त कानि0 शेलेन्द्र को गश्त के दौरान 01 लावारिस बैग प्राप्त हुआ। जिसमें कागजात व 5000₹ की नगदी मौजूद थी। कागजात में मिले पते पर सम्पर्क किया गया तो बैग *पदम सिह पुत्र माधो सिह निवासी मज्याडी मल्ली पो. आदिबद्री* का होना पाया। थाना पुलिस द्वारा बैग स्वामी को बैग मय 5000₹ के सकुशल सुपुर्द किया गया। बैग स्वामी व स्थानीय लोगों द्वारा उक्त पुलिस कर्मी की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।

Next Post

सोमवार को चार धाम में पहुंच चुके 1881098 यात्रियों का पहला रिकॉर्ड बना है ढांचे में सुधार करने की आवश्यकता है

इस साल चार धाम में पहुंच चुके 1881098 यात्रियों का पहला रिकॉर्ड बना है ढांचे में सुधार करने की आवश्यकता है थाना चमोली के अनुसार यात्रियों के आंकड़ों से श्री बद्रीनाथ धाम सोमवार को सोमवारआने वाले यात्रीयों की संख्या- अब तक12224पहुंचे कुल यात्रीयों की संख्या – 624439 श्री हेमकुंड साहिब […]

You May Like