दुखःद घटना :- चम्बा में पहाड़ से आये भारी मलबे में दो महिलाओं सहित मासूम बच्चे कि मौत ।

Pahado Ki Goonj

दुखःद घटना :- चम्बा में पहाड़ से आये भारी मलबे में दो महिलाओं सहित मासूम बच्चे कि मौत ।

टिहरी/ चम्बा
चम्बा थाने के पास चम्बा नई टिहरी सड़क पर पहाड़ से आये भारी मलबे में सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई, जिससे कार में बैठी दो महिलाओं सहित एक चार माह के बच्चे की मौत हो गई। देर सांय तक चले ऑपरेशन के बाद कार को कटर की मद्द से काट कर कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया।
सोमवार को दोहपर करीब एक बजे चंबा थाने के पास चंबा नई टिहरी सड़क पर अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से मलबे में सड़क के किनारे खड़ी कार दब गई। उस दौरान कार में पूनम खंडूरी (25) पत्नी सुमन खंडूरी, निवासी कंडीसौड़ जसपुर गांव, सरस्वती देवी (42) पत्नी विनोद रतूड़ी निवासी चंबा सुमन की बड़ी बहन तथा सुमन का चार माह पुत्र बैठा था। चंबा थाना प्रभारी एसएस बुटोला ने बताया कि सुमन खंडूरी अपने परिवार को लेकर अपनी ससुराल रानीचौरी के डारगी गांव जा रहा था। एक बजे से कुछ देर पहले वह चंबा पहुंचा,और अपनी कार को चंबा थाने के पास चंबा नई टिहरी सड़क के किनारे खड़ी कर स्वंय चंबा बाजार में सामान लेने चला गया, लेकिन कुछ ही देर में अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से मलबा उनकी कार के ऊपर आ गया, जिसमें सुमन की पत्नी, बड़ी बहन और चार माह का बच्चा कार के साथ मलबे में दब गये। देर सांय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने कटर की मद्द से कार को काट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तीनों के बाहर निकाल। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने जांच के तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। डीएम के निर्देश पर भूस्खलन वाले स्थान के आसपास घरों को खाली करवाने के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के साथ आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करने के निर्देश दिये। आपदा अधिकारी ने बृजेश भट्ट ने बताया कि मलबा हटाने की कार्यवाही अभी जारी है। मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सीएमओ डॉ. मनु जैन, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसीएमओ एलडी सेमवाल, ईई लोनिवि चंबा डीएस खाती, डीएसओ अरुण वर्मा, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, खेम सिंह चौहान, विनोद रतूड़ी,अतर सिंह, यशपाल सजवाण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Next Post

एनआईटी के पूर्व निदेशक पर हेराफेरी के आरोप में मुकदमा दर्ज

एनआईटी के पूर्व निदेशक पर हेराफेरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हवाई टिकटों की खरीद में धोखाधड़ी का है मामला देहरादून। हवाई टिकटों की खरीद में हुई हेराफेरी के आरोप में पुलिस ने एनआईटी के पूर्व निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के नागपुर […]

You May Like