HTML tutorial

नाडेला ने कहा हिंसा और कट्टरता के लिये समाज में कोई जगह नहीं

Pahado Ki Goonj

नाडेला ने ट्वीट किया, ‘इस तरह की मूर्खतापूर्ण हिंसा और कट्टरता के लिये हमारे समाज में कोई जगह नहीं है, कंसास में हुई गोलीबारी की इस घटना में मारे गये व्यक्ति और उसके परिवार के साथ मेरी संवेदना है.’

अमेरिका के मिसौरी राज्य के कंसास शहर में बुधवार की रात एक बार में, 32 वर्ष श्रीनिवास कुचिभोटला की एक पूर्व नौसैनिक ने गोली मारकर हत्या कर दी. ऐसा करते हुये वह ‘निकल जाओ मेरे देश से’ और ‘आतंकवादी’ कहते हुये चिल्ला रहा था.

कुचिभोटला अमेरिका के ओलाथे में जीपीएस बनाने वाली गारमिन में काम करता था. उसके साथ का भारतीय साथी आलोक मदासानी भी इस गोलीबारी में घायल हो गया. इस घटना में बीच बचाव करने वाला एक तीसरा अमेरिकी व्यक्ति भी घायल हो गया.

Next Post

निशानेबाजी विश्वकप : अंकुर को मिला डबल ट्रैप में रजत पदक

भारत के पुरुष निशानेबाज अंकुर मित्तल ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले जा रहे इस विश्व कप में अंकुर ने 74 का स्कोर किया. अंकुर फाइनल तक शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 30 […]

You May Like