HTML tutorial

To provide constitutional rights to media, Maha Kumbh will be held in Haridwar on 19th February.

Pahado Ki Goonj

मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए  19 फरवरी महा कुम्भ में हरिद्वार में होगा

जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र/संयोजक महा कुम्भ आयोजन समिति 11/10 राजपुर रोड देहरादून उत्तराखंड 248001 mob no  7983825336, 9456334283,8755286843  ईमेल, pahadonkigoonj@gmail.com 

सेवा में परम आदरणीय    

सम्मानित पत्रकार साथियों को कोटि कोटि वन्दन अभिनंदन करते हुए आपको जानकारी देते हुए मनुष्य रूप में जन्म लेने के लिए देवताओं ने हजारों साल तपस्या की है और फिर भी कुछ नहीं हुआ है।आपको जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में, आपके पास जो व्यक्ति सब जगह से निराश होता है वह आपके पास आता है मा oसुप्रीम कोर्ट के सम्मानित न्यायाधीश भी आपसे अपने परेशानी के लिए वार्ता कराते हैं।लोकतंत्र में हालत य़ह होगई है कि मा ओ न्यायाधीश भी लोकसभा के सदस्य बनाने के लिए हाथ पांव जोड़ कर जी ने को आनंद महसूस करते हैं।सरकार की भूमिका किसी से छुपी हुई नहीं है कि कोरोना महामारी मे हमारे 350 साथियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपना बलिदान दिया है हम स्वयं इस बीमारी के इलाज के लिए 5 अस्पताल बदलने पड़े तो काली हल्दी से ठीक हुए अब बीस गुना ज्यादा का वायरस आरहे है।

अब कितने बलिदान के शिकार होंगे य़ह भविष्य में जानकारी मिलेगी, तब मेरे मन में जुनून पैदा हुआ कि अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन मोन व्रत का पालन कर आंदोलन करना चाहिए और सरकार ने हड़ताल पर बैन लगाने का फैसला कर दिया था, जिसके फलस्वरुप हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई 2021 को अपने निवास स्थान सिद्ध स्थान लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी जिले में गंगोत्री से केदारनाथ मोटर मार्ग पर स्थित 161 कमी दूर पर मोन व्रत धरना प्रदर्शन 5 जून 2021 तक किया ।

पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र में मीडिया को संवैधानिक अधिकार देने की खबर प्रकाशित होने के बाद मां सुप्रीम कोर्ट ने खबर का संज्ञान लिया है जिसकी सुनवाई 23 नवंबर 2022 को होनी निश्चित थी।अब माननीय न्यायालय के आदेश पर सरकार कार्यवाही नहीं कर सकती है तब कोन पत्रकारिता करने वाले लोगों का सू रक्षित रखने की योजना बना सकता है ।अपने 73 वर्ष में प्रवेश करते समय हमने गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन मोन व्रत रखते हुए विचार विमर्श किया

और देश भर के पत्रकार साथियों को येक दिन के लिए महा कुम्भ के रूप मे अपनी यकता का यथाशक्ति प्रदर्शन कर संघ में शक्ति कलयुग में होती है का एहसास केन्द्र सरकार को कर गौरवांवित होने का अवसर प्राप्त होंगे।

अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के द्वारा केन्द्र सरकार को भेज कर बजट सत्र में मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिलाने का काम करेंगे।जो भी राजनीतिक दल हमारी मांगों पूरी करने के लिए तैयार होगी उसके लिए हम खुलकर काम काम करेंगे।आप सभी पत्रकार संघठन,पत्रकार साथियों से अपील है कि स्मृति पत्र के लिए अपने सुझाव भेजने की कृपा कीजिएगा। हम शीघ्र अक्टूबर से प्रत्येक राज्य में आकर आप मीडिया के साथियों को निमन्त्रण पत्र देने के लिये भ्रमण कार्यक्रम कर्म बना कर सम्पर्क करेंगे।साथ ही अल्प समय में किए गए प्रयासों का समर्थन करने के लिए आप सभी का हरिद्वार 19 फ़रवरी 2024 के महा कुम्भ में पहुंच कर सहयोग के लिए स्वागत करते हैं जीत मणि पैन्यूली सम्पादक पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र/संयोजक महा कुम्भ आयोजन समिति 11/10 राजपुर रोड देहरादून उत्तराखंड 248001 

सहयोग राशि paytam  no 9456334283

Next Post

Mahapanchayat of Bharatiya Kisan Union begins, know other news

भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत शुरू जानिए अन्य समाचार रूड़की। भारतीय किसान यूनियन रोड़ की महापंचायत मंगलवार को शुरू हो गई है। भाकियू किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। इस बार बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में उचित मुआवजा देने, गन्ना […]

You May Like