Mahapanchayat of Bharatiya Kisan Union begins, know other news

Pahado Ki Goonj
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत शुरू जानिए अन्य समाचार
रूड़की। भारतीय किसान यूनियन रोड़ की महापंचायत मंगलवार को शुरू हो गई है। भाकियू किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। इस बार बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में उचित मुआवजा देने, गन्ना मूल्य 650 करने, बिजली मुफ्त करने सहित कई मांगों को लेकर हजारों किसान सड़कों पर उतरे।
सुबह महापंचायत में ट्रैक्टर रैली अलग-अलग क्षेत्र से रवाना की गई। हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रालियां रुड़की पहुंची। मंगलौर, नारसन क्षेत्र से आने वाले किसान गोदावरी होटल के पास एकत्र हुए। लक्सर और खानपुर क्षेत्र से आने वाले किसान बूचड़ी में, भगवानपुर, झबरेड़ा और डाडा आदि गांवों से आने वाले किसान रामपुर चुंगी और कलियर, बेलड़ा से आने वाले किसान बेलड़ी गांव के बाहर एकत्र हुए।
यहां से किसान एकजुट होकर एसडीएम चैक के लिए निकले। किसानों का कहना है कि आज प्रशासन और सरकार को बता दिया जाएगा कि किसान अकेला नहीं है। सरकार जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा।फोटो डी 7
सालाना उर्स में शामिल होंने पहंुचे पाककिस्तान के जायरीन
रूड़की। साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए 107 पाक जायरीनों का जत्था मंगलवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा। रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच रोडवेज की बसों से उन्हें कलियर पहुंचाया गया। यहां उन्हें साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।
इस दौरान पाक जायरीन का फूल मला पहनाकर स्वागत किया गया। 107 पाक जायरीनों में दो दूतावास से हैं। जायरीन उर्स में होने वाली मुख्य रस्मों में शामिल होंगे और दरगाह साबिर पाक पर चादर और फूल पेश करेंगे। इसके बाद दो अक्तूबर को पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन रवाना होंगे।
उर्स में बढ़ने लगी जायरीनों की संख्या
दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर का सालाना उर्स धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। हर घंटे सैकड़ों की संख्या में जायरीन कलियर पहुंच रहे हैं। साथ ही उर्स में दुकानें भी सज गई हैं।
कलियर में इस्लामी कैलेंडर के रबी उल अव्वल की पहली तारीख से सालाना उर्स का आगाज हो जाता है। इसमें बड़ी संख्या में अलग-अलग सामान बेचने वाले कारोबारी आते हैं। इनमें जेवर, क्रॉकरी, तांबा-पीतल, चीनी-मिट्टी के बर्तन कारोबारी कलियर शरीफ के मेले में दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा कई नामी होटल भी आते हैं। सालाना उर्स हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का जरिया भी है।
उर्स में लगने वाले झूले सर्कस लगकर तैयार हो चुके हैं। सालाना उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन जियारत करने के लिए पहुंच रहे हैं। झूला सर्कस लगने से मेले की रौनक अधिक बढ़ जाती है। इसका मेले में आने वाले लोग लुत्फ उठाते हैं। इसके लिए प्रशासन हर साल ठेका छोड़ता हैबाल विवाह के आरोप में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
ऋषिकेश। आईडीपीएल के कृष्ण नगर कॉलोनी क्षेत्र में बाल विवाह के मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने विकास दास पंजाबी बाग पश्चिम दिल्ली, किशोरी की मां रीना और पिता गोपाल मंडल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उप निरीक्षक ज्योति उनियाल की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। किशोरी की उम्र 16 वर्ष है।भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना
रुद्रप्रयाग। त्रियुगीनारायण में वामन द्वादशी मेले के दूसरे दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना के बाद भगवान विष्णु की भोगमूर्ति को चांदी के थाल में गर्भगृह से बाहर लाया जाएगा। मंदिर की सात परिक्रमा के बाद मूर्ति को पुनरू गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद भगवान नारायण संतान प्राप्ति के लिए निसंतान दंपतियो एवम उपस्थित भक्तों को अपना आशीर्वाद देंगे।

हाथीबड़कला स्थित प्रेक्षागृह में रोजगार मेला आयोजित
देहरादून। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के हाथीबड़कला स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय सरकारी विभागों में नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहें हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ऊर्जा एवं भारी उधोग राज्य मंत्री कृष्ण पाल चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधित करेंगे। इस दौरान केबिनेट मंत्री गणेश जोशी व राजपुर रोड विधायक खजान दास मौजूद हैं।

फोटो डी 5
अवैध कसीनों मामले में नीरज मिर्गी केन्द्र पहंुची पुलिस,संचालक फरार
ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ओर से कसीनो का भंडाफोड़ किया गया था। मौके से 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में चार अन्य आरोपित वांछित हैं, जिनमें नीरज मिर्गी केंद्र के मिर्गी विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता शामिल है।
मंगलवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस हरिद्वार मार्ग स्थित मिर्गी क्लीनिक पहुंचे। पुलिस टीम को यहां वांछित आरोपित एक गुप्ता नहीं मिल पाया। अभी पुलिस मिर्गी केंद्र में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में बीते गुरुवार की मध्य रात्रि छापा मारकर पुलिस ने यहां अवैध रूप से संचालित कसीनो का भंडाफोड़ किया था। मौके से 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 28 जुआरी और चार खेल में सहयोगी शामिल थे।
अवैध रूप से कसीनो का संचालन करने के आरोप में रिसोर्ट के मालिक आरके गुप्ता सहित, रिसोर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट आफिस मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआ खिलाने वाले गिरोह का सरगना विशाल सिंह निवासी भगवती गार्डन, नई दिल्ली को आरोपित बनाते हुए वांछित किया गया था। रिसोर्ट के वेलनेस सेंटर में कसीनो का संचालन किया जा रहा था, जिसे सीज कर दिया गया था।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात ट्रांजिट कैंप के वार्ड 9 शिवनगर निवासी 40 लक्ष्मी शंकर पुत्र राधेश्याम की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से मामले में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। मंगलवार को पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मृतक सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था। कंपनी से आने के बाद घर में स्थित किराने की दुकान पर भी बैठता था। मृतक के दो बच्चे हैं। पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।

बीस नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस का नशे के खिलाफ  अभियान जारी है पुलिस आए दिन मादक पदार्थ बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेज रही है पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान नशीले इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है बनभूलपुरा थाने में तैनात एस आई  संजीत राठौड़ अपने दलबल के साथ  बीती रात इंदिरा नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस जब इंद्रा नगर स्थित एक मीनार की मस्जिद के समीप पहुंची तभी एक युवक पुलिस को देखकर रेलवे पटरी की ओर  भागने लगा संदेह होने पर पुलिस ने गोला बाईपास से उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए पुलिस को उसने अपना नाम जुनैद उफऱ् गप्पु उर्फ टप्पू निवासी  इंदिरानगर मोहम्दी चोक बताया पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि  उसे सलीम नामक  व्यक्ति ने इंजेक्शन बेचने वाले किच्छा निवासी आरिफ नामक व्यक्ति से  मिलवाया था ओर वह 31 सो रुपए की एक पेटी देता है जब आरिफ को फोन कर दिया जाता है वह इंजेक्शन की पेटी बस में रखवा देता है और में यहा महंगे दामों पर बेचता है पुलिस में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।

फोटो डी 4
गणेश महोत्सव के समापन पर भंडारे का आयोजन
हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का  हवन पूजन के साथ समापन किया गया। उसके बाद रामलीला ग्राउंड में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
   जिससे  सामाजिक एकता का संदेश गया। हजारों भक्तों ने प्रसाद गृहण किया। इसके पश्चात श्री गणेश जी की मूर्ति की विसर्जन की शोभायात्रा ने शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए रानी बाग के लिए प्रस्थान किया। पुरा नगर गणपति बप्पा मोरया के नारों से गुंजायमान हो उठा।इस मौके पर अध्यक्ष आलोक शारदा, महामंत्री भवानी शंकर नीरज, कोषाध्यक्ष देवेंद्र केसरवानी, युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, युवा महामंत्री रमेश केसरवानी, महिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, सुरेश केसरवानी, मुकेश लहरिया, भोलानाथ केसरवानी, राजेंद्र जयसवाल, कन्हैया जयसवाल, वैभव गुप्ता, राजेश साहू, रामबाबू साहू, सौरभ गुप्ता, सीमा देवल, सुचित्रा जयसवाल, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि,जीएन पाल ग्रुप के डायरेक्टर गोपाल पाल, नेहा पाल व वैश्य समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
उधर प्राचीन शिव मंदिर कमेटी मंगल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में आज पंडित विवेक शर्मा व सोनू शौरी ने विधि विधान के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया। मंदिर समिति के पदाधिकारी व हजारों भक्त भगवान गणेश जी की प्रतिमा को शोभा यात्रा के रूप में बैंड बाजों के साथ नाचते गाते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते हुए रानीबाग में भगवान गणपति के उद्घोष के साथ विधि विधान के साथ विसर्जन किया। अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता व हरिमोहन अरोड़ा  सभी के सहयोग के लिये आभार जताया। कार्यक्रम एसपी सिटी हरबंश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द किशोर लाला जायसवाल, रूपेन्द्र नागर, शिव कपूर, पदम् पाल, अशोक सिन्धी, अमित आसवानी, हेमन्त साहू, मुरली मुलानी,  प्रीती आर्या, सुनील गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, सन्नी कपूर, सूरज लम्बा, हरीश नाथ गोस्वामी, आनंद गुप्ता, रामरूप गुप्ता, प्रदीप कक्कड़, हर्षवर्धन पाण्डे,  दिनेश अग्रवाल दीपू ,अनिल अग्रवाल, दीपांशु शर्मा, रोहन राजपूत विशाल राजपूत समेत हजारों भक्त मौजूद थे।

 आग लगपे ये मोबाईल शाप में लाखों का नुकसान
देहरादून। ऋषिकेश में बीती रात मोबाइल की दुकान में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। आग से लाखोें रूपये के सामान जलने की बात कही जा रही है।
 मिली  जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 11 बजे ऋषिकेश क्षेत्रांर्तगत तिलक रोड पर स्थित मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान दुकान के अंदर दो लोग काम कर रहे थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है। अचानक आग लगती देख दोनों कर्मचारी वहां से बाहर भागे। उनके निकलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान से ऊंचीकृऊंची लपटें उठने लगी। इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसकृपास की दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया।

फोटो डी 1
 बस चोरी प्रकरण में एक गिरफ्तार
देहरादून। बस चोरी मामले का मात्र कुछ घंटो में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी की गयी बस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने परिचित के पासं चुरायी गयी बस छिपाने की फिराक में था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सुबह पांच बजे रविन्द्र सिह मान निवासी 38 मान निवास श्री रामनगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी बस जो की रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन रायवाला पर रात 10 बजे खडी की गयी थी, को रात मे ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बस चुराने वाले की तलाश शुरू कर दी गयी। बस चोरी के मामले को देखते हुए आलाधिकारियों द्वारा इसके खुलासे हेतू एसओजी देहात एव रायवाला पुलिस की टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घटना के 24 घंटे के अन्दर स्वारना पुल पार, बडा रामपुर सहसपुर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विनोद कुमार वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी ग्राम रघुवापुर तहसील तिलेहर जिला शाहजहांपुर उ.प्र, को चुरायी गयी बस सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपी विनोद कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा ड्राइवरी का कार्य करता है। बताया कि 24 सितम्बर की रात हरिद्वार की ओर से आते समय उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन में एक बस खडी दिखाई दी, जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर लिया तथा पुलिस से बचने के लिये उस बस को सहसपुर में अपने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास छिपाने के उद्देश्य से ले जा रहा था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

फोटो डी 2
लंदन पहंुचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत


उत्तराखण्ड के लोकगीतों से गंूजा लंदन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लंदन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत करने के साथ ही गढवाली, कुमाऊं व जौनसारी गीतों का एक रंगारंग कार्यव्रफम का भी आयोजन किया गया। जिसमें गढवाली गीतो से लंदन भी झूम उठा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को लंदन पहुँचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय एवं लंदन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों द्वारा भव्य रंगारंग स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंदन में रह रहे उत्तराखण्ड के प्रवासियों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी लोकगीतों पर मनमोहन प्रस्तुति दी गई। स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधानों में नजर आए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में रह रहे समस्त प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इन्वेस्टर समिट की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ।” उन्होंने कहा लंदन में उत्तराखण्ड के लोगों की इतनी बड़ी भारी संख्या में उपस्थित देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यूके में भी उत्तराखण्ड का छोटा यूके बसता है। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी उत्तराखण्डियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है । उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई है। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रवासी उत्तराखण्डियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखण्ड जरूर आएँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान,सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज विदेशों में भी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है हाल में ही चंद्रयानकृ3 का सफल प्रक्षेपण और चंद्रमा पर सेफ लैंडिंग इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उघोग रोहित मीणा, स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा समेत समेत बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के निवासी एवं प्रवासी भारतीय मौजूद रहे।फोटो डी 3
हत्यारोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव
रुद्रपुर। यूपी के थाना बिलासपुर क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी अरुण  की हत्या में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में लोगों ने कोतवाल का घेराव किया।
   कोतवाल ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। मंगलवार को सुभाष नगर बिलासपुर लोग  पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल विक्रम राठौर का घेराव किया।
    लोगों का कहना था कि  अरूण बाइक लेकर अपने चार दोस्तों के साथ घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को भी अरुण की तलाश की,इसी दौरान पता चला कि एमेनिटी स्कूल के पास हाइवे से लगे जंगल में अक्सर नशेड़ी बैठे रहते हैं। आशंका जताई कि अरूण वहां हो सकता है। परिवार के लोग उसे खोजते हुए जंगल में पहुंच गए। जहां उन्हें एक टूटी हुई हॉकी मिली। कुछ आगे जाने पर अरूण की खून से लथपथ लाश दिखाई दी। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। लोगों ने कोतवाल से कहा कि अरुण की हत्या करने में एक युवक नहीं है, परिजनों ने इसमें कई युवकों के शामिल होने की आशंका जताई। कोतवाल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।  इस दौरान  डिबडिबा के प्रधान कन्हई मजूमदार, दुलीराम, गोपाल,सोनू कबीरा, गुरुचरण, शिव कुमार पाल, सुनील दास, पूजा, मोनिका, ममता, हरीश कोली, विपिन, उत्तम, संजय, लक्ष्मी,मोनू, मनोज कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अरुण की हत्या के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।फांसी लगाकर की अधेड ने आत्महत्या
रुद्रपुर। आवास विकास चैकी क्षेत्र रविन्द्र नगर में अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ दो मंजिला टीन शेड में लगी बल्ली पर रस्सी बंधी लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविन्द्र नगर निवासी 52 वर्षीय सुब्रत सरकार पुत्र धनी सरकार खेतों में मजदूरी का काम करता था। परिजनों के मुताबिक सोमवार रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चले गये। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे परिवार के लोग उनके कमरे में गये तो उसे गले में रस्सी का फंदा लगा बल्ली पर लटका देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग पहुंचे। सूचना मिलते ही आवास विकास चैकी पुलिस मौके पहुंचे। पुलिस ने सुब्रत को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घेषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। सुब्रत अपने पीछे पत्नी कविता, दो पुत्र 22 वर्षीय शशि व 14 वर्षीय मोहित, एक विवाहित पुत्री खुशी को रोता बिलखता छोड़ गये हैं।हजारों की नगदी समेत सटोरिया दबोचा
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गश्त के दौरान मोदी मैदान के पास ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक सटोरिया को हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
  पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक एसआई ललित चैधरी अपने साथ कांस्टेबल राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द्र के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोदी मैदान के पास सट्टा खिलाया जा रहा है।
  पुलिस मौके पर पहुंची, एक व्यक्ति बोलता दिखा 1 लगाओ और 9 गुना पाओ और एक डायरी में लोगो से पैसा लेकर कुछ लिख रहा है। टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर पकड़ लिया। जबकि आस पास खड़े लोग भाग गए। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना  नाम पता पलाश चटर्जी निवासी गली नंबर 3, दुर्गा मंदिर के पास, संजयनगर खेड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से बाँल पैन, सट्टा डायरी व कुल 3190 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर उसने बताया कि लोगों द्वारा लगाया गया नम्बर जब फरीदाबाद का गाजियाबाद के सट्टे में खुलता है तो उनके द्वारा लगायी गयी रकम का 9 गुना उनको मिलता है। नंबर ऑनलाईन खुलता है।  पुलिस ने बरामद सामान कब्जे में लेकर पलाश को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

रोडवेज कर्मचारियों का 10 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार का ऐलान
संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया निर्णय
ंदेहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की गई। इसके तहत तीन अक्टूबर को देहरादून में एक दिनी धरना दिया जाएगा,। पांच को हल्द्वानी व छह को टनकपुर में धरना दिया जाएगा तथा 10 अक्टूबर को सचिवालय में प्रदर्शन किया जाएगा। इसी रात से रोडवेज कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जाएंगे।
रोडवेज कर्मचारी नई बसें खरीदने, डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने जैसी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंदोलित हैं। इस क्रम में मंगलवार को देहरादून में मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। उनका कहना था कि रोडवेज अधिकारी निगम की बसों को बढ़ावा देने के बजाय बाहरी प्रदेशों से चलाये जा रहे डग्गामार वाहनों को तवज्जो दे रहे हैं। इसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना था कि पूर्व में रोडवेज प्रबंधन के आश्वासन के बावजूद उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस क्रम में बीती 11 सितंबर को निगम के एमडी को आंदोलन का नोटिस दिया गया था। मोर्चा संयोजक व रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चैधरी ने कहा कि अप्रैल माह में शासन स्तर पर हुई वार्ता में मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जुलाई में भी वार्ता के दौरान केवल आश्वासन मिला। उन्होंने बताया कि मोर्चा मृतक आश्रितों को निगम में नियमित सेवा देने, संविदा, आउटसोर्स विशेष श्रेणी चालक-परिचालक को सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर दो लाख ग्रेच्युटी देने, तकनीकी संवर्ग के कार्मिकों को भी एसीपी का लाभ देने, आईएसबीटी का स्वामित्व परिवहन निगम को देने, निगम में 600 नई बसें खरीदने जैसी मांगों को लेकर आंदोलित है।

Next Post

उत्तरकाशी:- अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उत्तरकाशी:- अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उत्तरकाशी । उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे *ऑपरेशन प्रहार* के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन […]

You May Like