HTML tutorial

अति महत्वपूर्ण सूचना “बिधुत विभाग उतराखंड”

Pahado Ki Goonj

*बिधुत विभाग उतराखंड*
*बिजली जाते ही फ़ोन ना करे, कृपया 10 मिनट तक इंतजार करे*

*बारिश का मौसम चल रहा है बिजली जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें* 1.बिजली के खंभों को छुने से बचे।

ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय,

🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा

https://youtu.be/SmU2A1tZ1_A

ओम नम:शिवाय, ओम नम:शिवाय,ओम नम:शिवाय,

2.बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।
3.यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे।
4.नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
5.खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे ।
6.बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज , जेई,संबंधित सब स्टेशन पर सूचना देवे ।
7.यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते
से या पानी में जाने से बचे व
दूसरों को भी सावधान करें ।
8.यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे।
9.ट्रांसफार्मर, लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से व ग्राउंड होने से
बड़ा हादसा हो सकता है ।
10.किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे ।
11.यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना देवे ताकि समय पर सुधार हों सके ।
12.बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो
सकता है।
13.घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।
14.घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने
उपकरण को उससे जोड़े रखे।
15.अपने सभी स्विच,एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लावे व लगावें ।
16.बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छुने या खोलने से बचे ।
17.यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे — [सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो,वह पहने,फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे,
यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।
व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।]
*बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे,ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा हो*
*इस जानकारी को सभी को शेयर करें और बिजली हादसे से बचे व बचाएं। मकसद आपका स्वस्थ जीवन*

Next Post

गंगोत्री धाम यात्रा रूट का ट्रैफिक प्लान में बदलाव ।

गंगोत्री धाम यात्रा रूट का ट्रैफिक प्लान में बदलाव । उत्तरकाशी । पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलय ये है कि भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, तो पहड़ियां दरकने से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही […]

You May Like