गंगोत्री धाम यात्रा रूट का ट्रैफिक प्लान में बदलाव ।

Pahado Ki Goonj

गंगोत्री धाम यात्रा रूट का ट्रैफिक प्लान में बदलाव ।

उत्तरकाशी ।

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलय ये है कि भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, तो पहड़ियां दरकने से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तरकाशी जिला प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश के बीच बंद सड़क को खोलने के लिए पिछले 12 घंटों से प्रयास जारी है। आईएमडी के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी अधिकारी ने पर्यटन विकास परिषद से चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है।
जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच गंगोत्री हाईवे के बाधित होने का सिलसिला जारी है। इससे गंगोत्री धाम यात्रा प्रभावित रहने के साथ ही वाहन हादसे भी सामने आए हैं। ऐसे में पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए गंगोत्री धाम यात्रा रूट का ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। उत्तरकाशी गंगोत्री जाने वाले यात्री वाहनों को अब शाम साढ़े छह बजे के बाद भटवाड़ी से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। कारण गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह लगातार मलबा गिर रहा है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रैफिक प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। जिसके तहत गंगोत्री से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को शाम पांच बजे तक ही भेजा जाय ।
हर्षिल से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को शाम छह बज तक जाने दिया जाएगा। जबकि भटवाड़ी से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों के प्रवेश पर शाम सात बजे के बाद रोक रहेगी। इस बीच हाईवे पर रात में पूरी तरह से आवागमन बंद रहेगा ।

Next Post

गर्मी से राहत नहीं, आफत बन रही है मॉनसून की बारिश। वजह है जलवायु परिवर्तन

गर्मी से राहत नहीं, आफत बन रही है मॉनसून की बारिश। वजह है जलवायु परिवर्तन। बारिश की आमद गर्मी से राहत देने के लिए जानी जाती थी। मगर अब, यह राहत बन रही है आफत। भारत में चरम मौसम की घटनाओं में वृद्धि का पैमाना हर गुजरते साल के साथ […]

You May Like