HTML tutorial

देवभूमि पत्रकार यूनियन (रजि) उत्तराखंड विष्णु दत्त उनियाल  के नाम से पत्रकारिता दिवस पर पुरस्कार प्रदान करेगी

Pahado Ki Goonj

य़ह सम्मान उत्तराखंड में अभी येक  पत्रकार  के लिए दिया जाना है। पत्रकारिता करने वाले लोगों में प्रति वर्ष दिये जाने के लिए सराहनीय प्रयास को बढ़ाने के लिए प्रारम्भ किया जा रहा है। और हमारे नाम को जूरी ने n0 1 पर रखा है । इस पत्रकारिता दिवस पर सम्मान में 5000 हजार रुपये प्रदान किया जारहा है

 आदरणीय सम्मानित साथियों को सादर प्रणाम पवित्र पावन पर्व गंगादशहरा की हार्दिक बधाईऔरशुभकामनाएं। इस

पवित्र पावन पर्व पर पत्रकारिता दिवस  मनाया जाना कार्यक्रम की शुरुआत के लिए  शुभ  लक्ष्मण हैं ।

*पत्रकारिता दिवस 30 मई 2023 * को पत्रकार बंधुओं को उत्तराखंड में पत्रकार बंधुओं के हितों की रक्षा करने वाले ” देवभूमि पत्रकार यूनियन (रजि) उत्तराखंड ” ने पत्रकारिता करने वाले लोगों के उत्साहित करने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। उनकी ओर से स्व  पत्रकार  श्री  विष्णु दत्त उनियाल  के नाम से  पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर आप पत्रकार बंधुओं  का  सम्मान करते हुए वहां उपस्थित लोगों को पहाड़ों की गूँज परिवार की ओर से ओषधि गुणों से भरपूर काली हल्दी सप्रेम भेंट दिजाएगी। आप 11 30बजे दिन गोवर्धन विधा मंदिर ई 0 कालेज सुमन नगर धर्मपुर अपने मित्रों के साथ पहुंचने का कष्ट कीजिएगा । Jeetmani painuli सम्पादक पहाड़ों की गूँज हिन्दी राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र, Ukpkg.com हिंदी,Pkgnews24.com अंग्रेजी न्यूज पोर्टल &youtube चैनल

दर्जनों  पत्रकार संघठन उत्तराखंड में  जन्मे हैं  उनमें ” देवभूमि पत्रकार यूनियन (रजि) उत्तराखंड ” ने पत्रकारिता करने वाले लोगों को  सम्मानित करने का निर्णय लिया है 
 य़ह सम्मान उत्तराखंड में अभी येकल पत्रकार  के लिए दिया जाना है। पत्रकारिता करने वाले लोगों में प्रति वर्ष दिये जाने के लिए सराहनीय प्रयास को बढ़ाने के लिए प्रारम्भ किया जा रहा है। और हमारे नाम को जूरी ने n0 1 पर रखा है । इस पत्रकारिता दिवस पर सम्मान में 5000 हजार रुपये प्रदान किया जारहा है। जूरी को नाम चयन करने के लिए  हार्दिक बधाई और आभार ,साधुवाद देते हैं ।

31 मई 2021 से  धरना प्रदर्शन मोन व्रत की फ़ाइल फोटो,स्मृति और बहुत कुछ 

संपादक  जीत  मनी का  जन्म लिख वार गाँव प्रतापनगर टिहरी जिले में 16 जून 1951 को  स्व श्रीमती जानकी देवी श्री परमानंदजी सम्पन्न परिवार में हुआ  ।वर्ष 1977 निर्विरोध सरपंच चुने गए वर्ष 1978 में बहुउद्देशीय ग्रामीण विकास मेला आयोजित कर शिक्षा का प्रसार किया ।1988 में ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए 1996 तक  प्रधान  रहे। वर्ष 1991 में  अगस्त 2 से 22 तक  गंगोत्री से दिल्ली तक गंगाजल कांवर सद्भावना पद यात्रा प्रतापनगर के पिछड़े इलाकों के आरक्षण  सरकारों से करने के लिए की । प्रदेश सरकार ने  प्रतापनगर को  आरक्षण में  शामली किया है। 23 फरवरी वर्ष 1996 से टिहरी बाँध प्रभावित प्रतापनगर इलाके की समस्या की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसके फलस्वरूप 5 लाख /परिवार प्रदेश ने स्वीकृत कर केंद्र को 10 फरवरी 2010 को  पत्र भेजा है ।जुलाई 2010 से श्री बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा के दौरान दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टोकन व्यवस्था के साथ-साथ कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के लिए समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास किए जाने के फलस्वरूप यात्रा में बढ़ोत्तरी हुई आय बढ़ाने में अल्प सहयोग के चलते श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने 2012 में संरक्षक के रूप मे सम्मान करते हुए वहां के विकास को गति दी। जुलाई 2013 केदारनाथ आपदा के बाद विकास के लिए मीडिया की नये तरीके से भूमिका बढ़ाने के लिए मई 2014 तक कार्य करने के बाद 5 न्युज पोर्टल से आज सरकारी विभागों के प्राचार के साथ साथ ज़न समस्या का समाधान करने का प्रयास करते आ रहे ।30 मई 2021 से 5 जून 2023 तक पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन मोन व्रत किया जिसके फलस्वरूप मा0 सुप्रीम कोर्ट ने खबर का संज्ञान लेते हुए सरकार को दिशा निर्देश दिए हैं। समस्या के समाधान के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं। इस अवसर पर   IAS देहरादून के  जिलाधिकारी  रहे अब  शासन के  स्वास्थ्य सचिव  डॉ आर o राजेश कुमार, युवा  वैज्ञानिक डॉ   शैलेन्द्र कुमार बिराणी
युवा वैज्ञानिक डॉ वी के  तिवारी,मुकेश  कुमार  अध्यक्ष  आल इंडिया  प्रेस असोसिएशन  दिल्ली के साथ साथ अनेक  बुद्धिजीवियों कि शुभकामनाएं  मिला रहीं हैं। 

Next Post

देव भूमि पत्रकार असोसिएशन ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली हुए सम्मानित

🌹🙏🌹लोकतंत्र को बचाने के लिए 1 घंटे मोन व्रत सम्पादक का पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए लागू होने तक 7 जून से रहेगा। अपने कमेंट लाईक और शेयर अवश्य करें। https://youtu.be/r408pq4ykyM वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली हुए सम्मानित देहरादून। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर देवभूमि पत्रकार यूनियन ने एक कार्यक्रम […]

You May Like