Dm स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की खबर लीजियेगा श्रीमान जी :ललित नयाल
सरकारी स्कूलों में सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है ।सरकार अपनी पार्टी के अन्य कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में व्यस्त है प्रदेश का भविष्य चौपट हो रहा है। सरकारी कर्मचारी पार्टी के आदमी की भांति घमण्ड में लाखों रुपये वेतन पाकर बचों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए उतारू है।
चंपावत, प्राथमिक विद्यालय में गाइड मँगवा रहे हैं अध्यापक ?
2 टीचर केवल प्राथमिकता विद्यालय में mangallekh,पाटी ब्लाक, Champawat जिला, uttarakhand बड़ी बिडम्बना है। बच्चों की संख्या अधिक है मगर पढना मुश्किल है जिससे ग्रामीण लोग बहुत दुःखी हैं। कोई नहीं सुनता है। क्योंकि सभी विषय नहीं पढ़ाए जा रहे हैं बच्चों का भविष्य अंधकार में है। बहुत ही गंभीर विषय है। ललित नयाल ने कहा कि श्रीमान जिलाधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को इसे लेकर कोई उचित कार्रवाई जरूर करनी चाहिए।
यहीं नहीं समस्त राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस समस्या को ठीक करने के लिए आपके बहुत-बहुत आभारी रहेंगे।जनता के धन की बर्बादी हो रही है। प्रदेश के विनाश को रोकने की जरूरत है। इसके लिए प्रधान से लेकर मंत्री तक गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए प्रदेश में बदहाली को रोकने के लिए मुख्यमंत्री जी को प्रधान, जिला शिक्षा पदाधिकारी के शिविर लगा कर रोकने की आवश्यकता है।