HTML tutorial

राज्यपाल से आइएचएम के प्रधानाचार्य डॉ0 जगदीप खन्ना ने शिष्टाचार मुलाकात की

Pahado Ki Goonj

*राजभवन देहरादून 17 मार्च, 2023*

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में आइएचएम देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ0 जगदीप खन्ना ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को संस्थान के क्रिया-कलापों और गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने हाल में ही सम्पन्न हुए वसंतोत्सव में आइएचएम द्वारा लगाए गए मिलेट्स पर आधारित फूड कोर्ट की सराहना की। उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले पारंपरिक मोटा अनाज ‘‘मिलेट्स’’ पौष्टिकता से भरपूर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी हैं।

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के बाद सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो गए हैं और वे मिलेट्स को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मिलेट्स अनाज के उत्पादन की अच्छी संभावनाएं हैं, इसे आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। G-20 में मिलेट्स को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी हमारे पास होगा।
आम  सूचना  पढ़ें  शेयर करें 

निःशुल्क
यदि कोई हिन्दू भाई, अपने पुत्र को हरिद्वार गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 मार्च से 15 July 2023 तक आचार्य पाणिग्राही चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला हरिद्वार में साक्षात्कार होगा। “बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।” गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। और 8000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दीजायेगी ! बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई करने के लिए भी दिशानिर्देशित किया जाएगा । इस मैसेज को अपने सभी हिंदू ग्रुप्स में डाले और अधिक से अधिक अपने सन्तान धर्म के गौरवशाली विद्यायल को बढ़वा देने के लिए हर हिन्दू तक पहुंचाने का प्रयत्न करें।
तुरन्त संपर्क करें !
हीरालाल जी 9654009263

ये सन्देश केवल हिन्दू के ही काम का है इसलिए इसे “हर हिंदू तक पहुंचाए।

*जय हो सत्य सनातन धर्म की जय हो हमारे शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल

Next Post

मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई बुलन्दियों पर अग्रसर है। परबीन रावत ।

मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई बुलन्दियों पर अग्रसर है। परबीन रावत । बडकोट । प्रदेश में होने वाले चुनाव और आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है. उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट मंडल के भाजपा कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण […]

You May Like