HTML tutorial

सीएम पुष्कर धामी आज नैनीताल में !जानिए 

Pahado Ki Goonj

देहरादून,नैनीताल ।दिनाँक 06 अक्टूबर का  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड सरकार  का जनपद  नैनीताल का भ्रमण कार्यक्रम है।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनाँक 06 अक्टूबर को प्रातः 09:50 मिनट पर जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 10:55 मिनट पर कैलाखान हैलीपैड, नैनीताल पहुचेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे राज्य अतिथि गृह, नैनीताल में पार्टी पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे। मध्यान्ह 12:00 बजे माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे तत्पश्चात सांय 04:30 बजे कैलाखान हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

आगेपढें

यदि आप चाहते हैं

  लोकतंत्र में अंकिता के जैसे हत्यारों को सजा देने एवं अन्य आंदोलन को  समय धन ,सरकारी सम्प्पतियों को बचाते हुए सफल कैसे बनाये जुड़े पहाडोंकीगूँज APP से  -जीतमणि पैन्यूली संपादक

देशवासियों के हित पहाडोंकीगूँज का अभिनव अभियान को सफल बनाने के लिए

सहयोग  दान रूप करना चाहेें।मो09456334283

Pahadon ki goonj a/cन0; 705330110000013 IFS,Code: BKID0007053 BOI पर भेज सकतें हैं।

 

Next Post

श्री केदारनाथ मन्दिर के 19 अक्टूबर और श्री बदरीनाथमन्दिर के 27 नवबंर को विधिविधान से कपाट बन्द होंगें

श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल जी की लाइव https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=648932823493798&id=100051312575152&sfnsn=mo  ऊखीमठ,बदरीनाथ 11 वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया की इस बार भगवान […]

You May Like