HTML tutorial

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

Pahado Ki Goonj

बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के भनार में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई।ं मृतक का नाम हेमंत राठौर (28) पुत्र राम सिंह राठौर बताया जा रहा है।
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती दिन भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गय। वहीं बीते दिन भारी बारिश से बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनते नाले में बह गया। बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से 25 मोटर मार्ग बंद हो गए थे।मूसलाधार बारिश के चलते बालीघाट, दोफाड़, कोटमन्या, कपकोट पोलिंग गैरखेत, कपकोट पिंडारी समेत 25 मोटरमार्ग बाधित हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की निकासी नाली व कलमठ ना होने से सड़कों को ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश थमने पर सरकारी अमला मौके पर पहुंचा और बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगवाई।

Next Post

मॉनसून ने रोकी चारधाम यात्रा की रफ्तार

देहरादून। मॉनसून सीज़न के आते ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या तेज़ी से कम होती दिख रही है। उत्तराखंड में आम तौर से मॉनसून 15 से 20 जून के बीच आता है, लेकिन इस बार करीब 9 दिन देरी से पहुंचा। हालांकि तीर्थ यात्रियों की संख्या में गिरावट 15 […]

You May Like