HTML tutorial

सम्मान राशि पाने का मौका नहीं गवाना चाहिए-जीतमणि पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

सम्मान राशि पाने का मौका नहीं गवाना चाहिए।5kg अपने किचन गार्डन व छत पर गमलों में लगाकर उगा सकते हैं

देहरादून,पहाडोंकीगूँज,उत्तराखंड राज्य बनाकर अपनी भूल सुधारने के लिए कम जोत से ज्यादा महंगी फसलों को उगाने के लिए पहाडोंकीगूँज परिवार ने शेरगढ़ मांजरी मेजस्सा सिंह फार्म में जमीन 6000 रुपये प्रति बीघा/प्रति फसल पर किराए में लेकर  काली हल्दी लगा कर काम करना सुरु कर दिया है। आपको जानकारी देना चाहते हैं कि मैंने कोरोना काल मे 1750 रुपये का 500 ग्राम काली हल्दी मंगाई उसी से जल्दी रिकबर हुआ।

यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हुए शरीर में उतपन्न कमजोरी को दूर करती है मृगी, कैंसर,

शारारिक कमजोरी को दूर करने के लिए काली हल्दी का प्रयोग करसकते हैं। इस महा गुणकारी फसल को लगाने  से प्रदेश वासियों को जंगली जानवरों के नुकसान का डर नहीं है।इसके बढ़ावा देने के लिए जो सज्जन,प्रधान, स्वयं सहायता समूह 10व 5 लोगों से 5 kg ,स्वयं 50 kg ,25 kgलगवाने का जुलाई तक कार्य करेंगे उन्हें हमारी ओर जन सहयोग लेकर उत्तराखंड में बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए काम जोत की खेती पर  औषधि गुणों से युक्त बहु गुणकारी महंगी फसलों को उगाने के लिए बाताबरण सृजन करने के लिए सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों के अमूल्य योगदान सेजन हित के लिए अल्प प्रयास करने जा रहे हैं।इस महंगाई के समय व कोरोना काल से घरों में बेरोजगारी दूर करने में जन जन की भागीदारी आवश्यक है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह कहाँ बिक्री की जाएगी हम ही इसके खरीद लगाने वालों से करेंगे।बिक्री की चिंताएं मत कीजयेगा।

 50 kg लगाने पर 2100 दोहजार एक सौ रुपये ,और 25 kg लगाने पर 1100 एक हजार एक सौ रुपये नगद व सम्मान पत्र के साथ प्रदान किया जाएगा ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर कीजयेगा-जीतमणि पैन्यूली वट्सप न0 7983825336 ईमेल, pahadonkigoonj@gmail. com

सहयोग दान स्वरूप करने वाले सज्जनों से अनुरोध है कि आप का दान प्रदेश के विकास में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 1रुपये दे कर सुरू कर सकते हैं।  अवश्य पुण्य के भागीदार बने।

सभी दानियों के नाम पहाडोंकीगूँज पत्र मे प्रकाशित किया जाएगा।

बैंक खाता का नाम

Pahadon ki goonj a/c न0 705330110000013

BOI हरिद्वार रोड़ देहरादून

IFSC:BKID0007053

पेंटियम मोबाइल नंबर 9456334283

Next Post

उत्तरकाशी :- चार धाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा , हाईवे पर लगाया जाम ।

उत्तरकाशी :- चार धाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा , हाईवे पर लगाया जाम । उत्तरकाशी :- ब्यूरो होटल कारोबारियों ने चारधाम में ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर में गंगोत्री हाईवे के बड़ेथी, धराली आदि कस्बों में चक्काजाम किया, […]

You May Like