उत्तरकाशी :- चार धाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा , हाईवे पर लगाया जाम ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- चार धाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा , हाईवे पर लगाया जाम ।

उत्तरकाशी :- ब्यूरो

होटल कारोबारियों ने चारधाम में ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर में गंगोत्री हाईवे के बड़ेथी, धराली आदि कस्बों में चक्काजाम किया, तथा व्यवसायियों ने धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। वही यमुनाघाटी के बड़कोट बाजार के मुख्य चौराहे पर कारोबारियों चक्काजाम कर सरकार के विरोध में नारे लगाए। चार धाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों का कहना है सरकार शीघ्र धामों में पंजीकरण की नौटंकी बंद करे, इससे पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित होकर रह गया है। होटलों में बुकिंग के लाले पड़ रहे हैं। बैरियर पर यात्रियों को नहीं रोका जाना चाहिए। उनकी पंजीकरण की औपचारिकता को आसान करते हुए उन्हें धामों में तत्काल जाने देने की अनुमति मिलनी चाहिए।करोबारियों का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है जिससे अधिकतर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।पंजीकरण न होने के कारण होटलो कि एडवांस बुकिंग कैंसिल हो रही है।।

Next Post

6 जून को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम*

  *6 जून को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम* *शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की मौजूदगी में घोषित होगा रिजल्ट* *विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा परीक्षा परिणाम* देहरादून, 05 जून 2022 उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 06 जून […]

You May Like