HTML tutorial

राज्यातमा की एकमात्र आवाज भू कानून-राज्यान्दोलनकारी भावना पांडे

Pahado Ki Goonj

देहरादून पहाडोंकीगूँज,दीन दयाल उपाध्याय पार्क देहरादून में भू कानून लगातार बारहवें दिन भी जारी रहा। रोजाना विभिन्न संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है।और सभी का यही कहना है कि उत्तराखंड में हिमाचल जैसा भू कानून जल्द से जल्द लागू हो।

साथ ही सभी का यही कहना है कि जब तक भू कानून लागू नहीं हुआ तब तक हम मानने वाले नहीं हैं। उत्तराखंड रक्षा मोर्चा, भारतीय गो क्रान्ति,भारत स्वाभिमान आदि संगठनों के साथ आज भावना पांडेय अध्यक्ष  जनता कैविनेट पार्टी का मार्गदर्शन व पूर्ण समर्थन वअन्य विभिन्न संगठनों का समर्थन पत्र प्राप्त हुआ। बारहवें दिन सरिता जुयाल ,सुलोचना मैदोला,आशा नौटियाल,रेवती विष्ट अनशन पर रही।
इसके अलावा सरिता जुयाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रक्षा मोर्चा,गुड्डी थपलियाल , पूनम डबराल ,आशा नौटियाल , विनोद लेखवार , सुलोचना भट्ट, धना वाल्दिया, उर्मिला, , सुलोचना मैदोला, राजेश पेटवाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल,सुभागा फर्स्वाण, रेनु थपलियाल, रामप्यारी, आनन्द सिंह रावत, सावित्री, गोपाल, शूरवीर सिंह, विजय सिंह,भुवनेश्वरी,शशि, पुष्पा,जीतमणि, शान्ति, संगीता,शशि, अनिता,नैनीराम,कैलाश,साधना, शकुन्तला ,विजय सिंह, कान्ति बड़थ्वाल,भावना पांडेय ,कमला,रजनी रावत, यशोदा ममगांई,शिवम,सोहन,वीर नौटियाल, देवेन्द्र सिंह आदि अभियान में पूर्ण समर्थन के साथ उपस्थित रहे।

Next Post

हिमाचल की तर्ज़ पर हो भू-क़ानून- भावना पांडे

  देहरादून पहाडोंकीगूँज,जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्षता भावना पांडे ने भू कानून पर उठाई आवाज राज्य आंदोलनकारी और जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो हम हिमांचल की तर्ज पर भू कानून लागू करेंगे। भावना पांडे ने देहरादून के पंडित […]

You May Like