HTML tutorial

उत्तरकाशी :- 120 किग्रा0 अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ दो गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 120 किग्रा0 अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ दो गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :-मदन पैन्यूली
जनपद में अवैध तरीके के कारोबार करने वालों के प्रति अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा द्वारा समय-समय पर उचित दिशा-निर्देश दिये जाते है।
इसी क्रम में विगत सोमवार की रात्रि को अनुज, क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण एवं प्रदीप तोमर,थानाध्यक्ष पुरोला के देखरेख व उप निरीक्षक चन्द्रशेखर नौटियाल चौकी प्रभारी डामटा* के नेतृत्व में *चौकी डामटा पुरोला पुलिस टीम द्वारा स्थान मातला बैण्ड के पास सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग अभियान चलाकार आने-जाने वाले वाहनों को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान *वाहन सं0 UK16-TA-0574 (बुलेरो कैम्पर)* को रोककर चैक किया गया (जिसमें दो व्यक्ति सवार थे । वाहन में 120 किग्रा0 प्रतिबन्धित सतवा जड़ी-बूटी(पेरिस पोलिफिला) बरामद* की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर इन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम मैन्द्रत थाना त्यूनी जिला देहरादून उम्र 41 वर्ष व अठनर शाही पुत्र भीम बहादूर शाही निवासी ग्राम कुलछो ओड़ा शेडा गाबिस थाना सनकोट जिला होमाला नेपाल उम्र-29 वर्ष के विरुद्ध प्रतिबन्धित सतवा जडी-बूटी का परिवहन करने पर थाना पुरोला में वन अधिनियम की धारा 26/42/52 में मुकदमा दर्ज किया गया। 120 किग्रा0 अवैध सतवा जडी-बूटी(पेरिस पोलिफिला) कि अनुमानित कीमत लगभग 650000 रुपये आंकी गयी है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल, कानि0 रोशन तोमर
कानि0 उपेन्द्र भण्डारी,कानि0 अर्जुन सिंह आदि शामिल थे ।

Next Post

उत्तरकाशी :- जनपद को मिले पांच नए नायब तहसीलदार । गंगा,यमुनावैली की सुदरवर्ती तहसीलों में आमजन को मिलेगी सहूलियत ।

उत्तरकाशी :- जनपद को मिले पांच नए नायब तहसीलदार । गंगा,यमुनावैली की सुदरवर्ती तहसीलों में आमजन को मिलेगी सहूलियत । उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली आयुक्त गढ़वाल मंडल के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनहित के कार्यों को देखते हुए राजस्व निरीक्षक व रजिस्ट्रार कानूनगो संवर्गीय कार्मिकों को […]

You May Like